सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Chandigarh-Haryana News ›   The government will take the message of sacrifice of Baba Zorawar and Fateh Singh to every household., Haryana News

Chandigarh-Haryana News: बाबा जोरावर व फतेह सिंह के बलिदानी संदेश को घर-घर पहुंचाएगी सरकार

विज्ञापन
विज्ञापन
सीएम बोले-साहिबजादों के जीवन से छात्र सीखें सिद्धांत, साहस, अनुशासन और राष्ट्रप्रेम की भावना
Trending Videos




अमर उजाला ब्यूरो
चंडीगढ़। श्री गुरु तेग बहादुर साहिब का 350वां शहीदी दिवस बनाने के बाद हरियाणा सरकार अब वीर बाल दिवस मनाएगी। राज्य सरकार स्कूली बच्चों के माध्यम से साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह का साहस, शहादत और अद्वितीय बलिदान के संदेश को घर-घर तक पहुंचाएगी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में प्रदेशभर के विद्यालयों में निबंध लेखन प्रतियोगिता की शुक्रवार को चंडीगढ़ से वर्चुअल शुरुआत की।
वर्चुअल कार्यक्रम में प्रदेशभर के स्कूलों से हजारों बच्चे ऑनलाइन माध्यम से जुड़े और मुख्यमंत्री ने बच्चों के साथ संवाद किया। उन्होंने वीर साहिबज़ादों बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह जी को नमन करते हुए सभी बच्चों से कहा कि साहिबजादों के बलिदान से जुड़ी कहानी को आप जितनी बार पढ़ेंगे, सुनेंगे और जानेंगे, उतने ही आप अपने लक्ष्य के प्रति स्पष्ट और दृढ़ निश्चयी होंगे। प्रदेशभर में वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में चार भाषाओं हिन्दी, अंग्रेजी, पंजाबी और संस्कृत में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है। इस प्रतियोगिता में वीर साहिबजादों के जीवन पर सारगर्भित निबंध लिखकर बच्चे अपनी प्रतिभा का परिचय देंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन

सीएम ने कहा पीएम मोदी ने 2022 से प्रतिवर्ष 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया ताकि पूरा देश इन शूरवीरों को हमेशा याद रखे। बच्चों से संवाद के दौरान उन्होंने कहा-छोटे साहिबजादों का बलिदान हमें सिखाता है कि छोटी उम्र में भी बड़ी जिम्मेदारी निभाई जा सकती है। इसलिए हर विद्यार्थी हिम्मत और सत्यनिष्ठा से अपने कर्तव्यों का पालन करे, अपने संस्कारों और मूल्यों को संरक्षित रखते हुए देश को आगे बढ़ाने में अपना सहयोग दें। मुख्यमंत्री ने बच्चों और समाज से आह्वान किया कि छोटे साहिबज़ादों की शहादत को याद करके हम स्वयं को यह संकल्पित करें कि हम ऐसा भारत बनाएंगे, जहां हर बच्चा सच्चा, मेहनती और देशभक्त बने।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed