{"_id":"64269057ffdd05d0510956f6","slug":"navjot-sidhu-wife-navjot-kaur-sidhu-tweets-about-asking-death-from-god-2023-03-31","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Navjot Kaur Sidhu: जेल में बंद सिद्धू का इंतजार कर रही पत्नी का भावुक ट्वीट...मैंने भगवान से मौत मांगी है","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Navjot Kaur Sidhu: जेल में बंद सिद्धू का इंतजार कर रही पत्नी का भावुक ट्वीट...मैंने भगवान से मौत मांगी है
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Fri, 31 Mar 2023 01:20 PM IST
विज्ञापन
सार
पंजाब में रोड रेज मामले में सजा काट रहे पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी डॉ. नवजोत कौर सिद्धू ब्रेस्ट कैंसर से ग्रस्त हैं। वह इस बीमारी की स्टेज-2 में हैं।

नवजोत कौर सिद्धू और नवजोत सिद्धू
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू शनिवार एक अप्रैल को पटियाला जेल से बाहर आ सकते हैं। इससे पहले शुक्रवार को उनकी पत्नी डॉ. नवजोत कौर सिद्धू ने एक भावुक ट्वीट कर कहा कि मैंने नवजोत सिद्धू को सबक सिखाने के लिए भगवान से मौत मांगी है। नवजोत कौर सिद्धू कैंसर से पीड़ित हैं और कुछ दिन पहले ही उनकी सफल सर्जरी हुई थी।

Trending Videos
Affirmations are true: made by a sound mind or out of your senses. Navjot’s love for Punjab had driven him beyond the realm of any attachment. In a fit of anger,to teach him a lesson I asked for death. God’s grace was waiting but with a rider. 1/2.
विज्ञापन— DR NAVJOT SIDHU (@DrDrnavjotsidhu) March 31, 2023विज्ञापन
ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित हैं नवजोत कौर
रोड रेज मामले में सजा काट रहे नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी डॉ. नवजोत कौर सिद्धू ब्रेस्ट कैंसर के ग्रस्त हैं। वह इस बीमारी की स्टेज-2 में हैं। उनकी सर्जरी भी हुई है। इस बारे में जानकारी भी उन्होंने ट्वीट कर दी थी। डॉ. सिद्धू ने बताया था कि एक अप्रैल तक सिद्धू की जेल से रिहाई की जा सकती है। उन्होंने लिखा कि सिद्धू उस अपराध के लिए सजा काट रहे हैं, जो उन्होंने किया ही नहीं। इसमें शामिल सभी लोगों को माफ कर दीजिए। हर दिन बाहर रहकर आपकी रिहाई का इंतजार करना बेहद कष्टदायक है।
यह भी पढ़ें: Raghav Parineeti Marriage: पंजाब के सांसद के घर जल्द बजेगी शहनाई, इस सिंगर ने दी मुबारकबाद
हमेशा की तरह आपके दर्द को दूर करने की कोशिश में हूं। बार-बार आपको न्याय से वंचित देखकर आपका इंतजार कर रही हूं। सच बहुत शक्तिशाली होता है, लेकिन परीक्षा बार-बार होती है। कलयुग। माफ करना, अब आपका इंतजार नहीं कर सकती, क्योंकि खतरनाक कैंसर स्टेज दो पर है। इसके लिए किसी को दोष नहीं दिया जा सकता है, क्योंकि यह भगवान की मर्जी है।
रोड रेज मामले में सजा काट रहे नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी डॉ. नवजोत कौर सिद्धू ब्रेस्ट कैंसर के ग्रस्त हैं। वह इस बीमारी की स्टेज-2 में हैं। उनकी सर्जरी भी हुई है। इस बारे में जानकारी भी उन्होंने ट्वीट कर दी थी। डॉ. सिद्धू ने बताया था कि एक अप्रैल तक सिद्धू की जेल से रिहाई की जा सकती है। उन्होंने लिखा कि सिद्धू उस अपराध के लिए सजा काट रहे हैं, जो उन्होंने किया ही नहीं। इसमें शामिल सभी लोगों को माफ कर दीजिए। हर दिन बाहर रहकर आपकी रिहाई का इंतजार करना बेहद कष्टदायक है।
यह भी पढ़ें: Raghav Parineeti Marriage: पंजाब के सांसद के घर जल्द बजेगी शहनाई, इस सिंगर ने दी मुबारकबाद
हमेशा की तरह आपके दर्द को दूर करने की कोशिश में हूं। बार-बार आपको न्याय से वंचित देखकर आपका इंतजार कर रही हूं। सच बहुत शक्तिशाली होता है, लेकिन परीक्षा बार-बार होती है। कलयुग। माफ करना, अब आपका इंतजार नहीं कर सकती, क्योंकि खतरनाक कैंसर स्टेज दो पर है। इसके लिए किसी को दोष नहीं दिया जा सकता है, क्योंकि यह भगवान की मर्जी है।