भगवंत मान सरकार पर बरसे सिद्धू: कहा- सिर्फ ध्यान भटकाया जा रहा, इन मुद्दों पर जमकर साधा निशाना
नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि शराब से राजस्व जमा करने की बातें होती थीं लेकिन अवैध शराब बिक रही है। पंजाब के इन मुद्दों पर कोई बात करने को तैयार नहीं है। पंजाब में नशा बंद करने की बातें होती थीं लेकिन आज तक कुछ नहीं हुआ। पंजाब में राजनेताओं, पुलिस और तस्करों का नेक्सस चल रहा है। पंजाब का युवा विदेश भाग रहा है।

विस्तार
नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा है कि सूबे में माफिया अभी भी चल रहा है। रेत व अवैध शराब का धंधा तेजी से चल रहा है। सिद्धू ने सरकार पर असल मुद्दों को भटकाने और सभी का ध्यान सतलुज-यमुना लिंक मुद्दे पर केंद्रित करने का आरोप लगाया। उनका कहना है कि पंजाब के पास पानी कम है लेकिन जो पानी है, उसे बचाने के लिए सरकार कुछ नहीं कर रही है। पंजाब के कई इलाकों में पानी पीने योग्य नहीं है।

सिद्धू ने कहा कि ये पंजाब की त्रासदी रही है। लोगों ने अपने फायदे के लिए सिस्टम को बदल दिया और पंजाब को पीछे धकेल दिया। आज भी असली मुद्दों से ध्यान को भटकाया जा रहा है। असल लड़ाई तो पंजाब को बचाने की है। पंजाब में पानी की कमी है। 10 सालों में बारिश 30 प्रतिशत कम हुई है। पंजाब के पास पानी देने के लिए नहीं है लेकिन ये सिर्फ भटकाने के लिए उठाया गया।
असल मुद्दा ये है कि पानी जो हमारे पास है, उसका मैनेजमेंट कैसे करना है। 80 प्रतिशत पंजाब डार्क जोन में है। पानी की दिक्कत इतनी अधिक बढ़ चुकी है कि पीने का पानी नहीं है। मालवा से कैंटर ट्रेनें चल रही हैं। नहरी पानी जो पीने के लिए लोगों को मिलना चाहिए, वे हम दूषित कर चुके हैं। पंजाब के हरिके का पानी जो ए ग्रेड पीने लायक था, अब सी ग्रेड हो चुका है। अब सिर्फ पंजाब में रोपड़ नहर का पानी ही पीने योग्य रहा है।
सिद्धू ने कहा कि पंजाब में रेत 15000 रुपये में मिल रही है। ये कांग्रेस के समय 3300 रुपये में मिल रही थी। पंजाब 17 से 20 रुपये में बिजली खरीद रहा है। पीएसपीसीएल को गिरवी रख लोगों को सुविधाएं दी जा रही हैं। किसानों को मंडियां बना कर देने की बात कही थी, जहां अच्छे दाम मिलें।
नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि शराब से राजस्व जमा करने की बातें होती थीं लेकिन अवैध शराब बिक रही है। पंजाब के इन मुद्दों पर कोई बात करने को तैयार नहीं है। पंजाब में नशा बंद करने की बातें होती थीं लेकिन आज तक कुछ नहीं हुआ। पंजाब में राजनेताओं, पुलिस और तस्करों का नेक्सस चल रहा है। पंजाब का युवा विदेश भाग रहा है।
विदेश में ट्राला चलाने वाला वहां 7000 डॉलर कमा रहा है लेकिन सरकार यहां बातें बना रही है। यहां पर युवाओं को रोजगार व उचित पगार नहीं है। पंजाब में बेअदबी के मामलों में इंसाफ मिलने की उम्मीद नजर नहीं आ रही है। एसआईटी बार-बार बनाकर केस के गवाहों व तथ्यों को इतना कमजोर कर दिया गया है कि अब कुछ हो नहीं सकता।