{"_id":"68ccdcee0d8a4bbe5c057c87","slug":"one-way-access-to-high-court-today-in-chandigarh-2025-09-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandigarh: हाईकोर्ट जाने के लिए आज से वन वे, रॉक गार्डन टर्न से होगी एंट्री; जाम से मिलेगी बड़ी राहत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandigarh: हाईकोर्ट जाने के लिए आज से वन वे, रॉक गार्डन टर्न से होगी एंट्री; जाम से मिलेगी बड़ी राहत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Fri, 19 Sep 2025 10:10 AM IST
विज्ञापन
सार
हाईकोर्ट के साढ़े 14 हजार वकील, जज, स्टाफ और केस की सुनवाई के लिए आने वाले लोगों के लगभग 15 हजार वाहन रोजाना आते हैं। इससे लंबा जाम लगता था। हाईकोर्ट तक पहुंचने में आधे घंटे से एक घंटा तक लग जाता था। लेकिन वन-वे करने से काफी हद तक राहत मिली है।

हाईकोर्ट के लिए वन-वे लागू
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
चंडीगढ़ में पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट जाने के लिए आज से वन-वे लागू रहेगा। रॉक गार्डन टर्न से हाईकोर्ट की एंट्री होगी। यहां से वकील, केसों की सुनवाई के लिए आने वाले लोग और हाईकोर्ट का स्टाफ प्रवेश करेगा। सिर्फ हाईकोर्ट के जज ही सेक्रेटेरिएट चौक से जा सकेंगे। इसके अलावा विधानसभा और सेक्रेटेरिएट जाने वाले वाहन ही सेक्रेटेरिएट चौक से जा सकेंगे।
हाईकोर्ट के साढ़े 14 हजार वकील, जज, स्टाफ और केस की सुनवाई के लिए आने वाले लोगों के लगभग 15 हजार वाहन रोजाना आते हैं। इससे लंबा जाम लगता था। हाईकोर्ट तक पहुंचने में आधे घंटे से एक घंटा तक लग जाता था। लेकिन वन-वे करने से काफी हद तक राहत मिली है।
ट्रैफिक पुलिस के डीएसपी राम गोपाल ने रॉक गार्डन टर्न से हाईकोर्ट जाने वाली सड़क को पूरी तरह खाली करवाया। पहले यहां दोनों तरफ वाहन खड़े रहते थे, जिससे जाम की स्थिति और बढ़ जाती थी।
इससे पहले सेक्रेटेरिएट चौक, ओल्ड बैरिगेड चौक और अन्य रास्तों से हाईकोर्ट, विधानसभा और सेक्रेटेरिएट जाने और आने के लिए गाड़ियां आती थीं। कई जगहों से वाहन आने के कारण लंबा जाम लग जाता था।
इसमें वकीलों और लोगों का सहयोग जरूरी है। वन-वे ट्रायल काफी हद तक सफल रहा। ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए प्रशासन को भी डिवाइडर बनाने का सुझाव दिया गया है। – राम गोपाल, डीएसपी ट्रैफिक

हाईकोर्ट के साढ़े 14 हजार वकील, जज, स्टाफ और केस की सुनवाई के लिए आने वाले लोगों के लगभग 15 हजार वाहन रोजाना आते हैं। इससे लंबा जाम लगता था। हाईकोर्ट तक पहुंचने में आधे घंटे से एक घंटा तक लग जाता था। लेकिन वन-वे करने से काफी हद तक राहत मिली है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ट्रैफिक पुलिस के डीएसपी राम गोपाल ने रॉक गार्डन टर्न से हाईकोर्ट जाने वाली सड़क को पूरी तरह खाली करवाया। पहले यहां दोनों तरफ वाहन खड़े रहते थे, जिससे जाम की स्थिति और बढ़ जाती थी।
इससे पहले सेक्रेटेरिएट चौक, ओल्ड बैरिगेड चौक और अन्य रास्तों से हाईकोर्ट, विधानसभा और सेक्रेटेरिएट जाने और आने के लिए गाड़ियां आती थीं। कई जगहों से वाहन आने के कारण लंबा जाम लग जाता था।
डीएसपी राम गोपाल का था वन-वे करने का सुझाव
डीएसपी राम गोपाल ने हाईकोर्ट बार एसोसिएशन को सुझाव दिया था कि हाईकोर्ट जाने के लिए वन-वे करने से राहत मिल सकती है। इस पर ट्रैफिक पुलिस की कमेटी से कई बार चर्चा हुई। ट्रैफिक पुलिस ने कहा था कि उनके सहयोग से यह व्यवस्था लागू की जा सकती है। बार एसोसिएशन की सहमति के बाद ट्रैफिक पुलिस यह कदम उठा सकी।प्रशासन को डिवाइडर बनाने का सुझाव
ट्रैफिक पुलिस ने प्रशासन को हाईकोर्ट की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए कई सुझाव दिए हैं। इनमें से एक सुझाव यह भी है कि सेक्रेटेरिएट चौक और ओल्ड बैरिगेड चौक के बीच डिवाइडर बनाया जाए। चूंकि यह सड़क सिंगल है, रोजाना रॉन्ग साइड से वाहन निकलते थे, जिससे हादसे का खतरा रहता था। साथ ही जाम की स्थिति बनती थी।इसमें वकीलों और लोगों का सहयोग जरूरी है। वन-वे ट्रायल काफी हद तक सफल रहा। ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए प्रशासन को भी डिवाइडर बनाने का सुझाव दिया गया है। – राम गोपाल, डीएसपी ट्रैफिक