{"_id":"68ccf0a2db0d094b19028ae3","slug":"mission-chaddikalan-cm-bhagwant-mann-thanks-first-thousand-donors-2025-09-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"मिशन चढ़दीकला: सीएम मान ने किया पहले हजार दानदाताओं का धन्यवाद, सभी पंजाबियों से योगदान देने की अपील","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मिशन चढ़दीकला: सीएम मान ने किया पहले हजार दानदाताओं का धन्यवाद, सभी पंजाबियों से योगदान देने की अपील
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Fri, 19 Sep 2025 11:29 AM IST
विज्ञापन
सार
सीएम भगवंत मान ने कहा कि बाढ़ की मार के बाद पंजाब को फिर से मजबूती के साथ खड़ा करने और पुनर्वास के लिए शुरू किए गए मिशन चढ़दीकला में अपना योगदान देने वाले पहले एक हजार दानदाताओं का दिल से धन्यवाद करते हैं।

सीएम भगवंत मान
- फोटो : X @BhagwantMann
विज्ञापन
विस्तार
पंजाब सरकार की ओर से बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए मिशन चढ़दीकला शुरू किया गया है। सीएम भगवंत मान ने कहा कि बाढ़ की मार के बाद पंजाब को फिर से मजबूती के साथ खड़ा करने और पुनर्वास के लिए शुरू किए गए मिशन चढ़दीकला में अपना योगदान देने वाले पहले एक हजार दानदाताओं का दिल से धन्यवाद करते हैं। साथ ही सभी पंजाबियों और एनआरआई भाइयों से भी अपील करते हैं कि इस पुण्य कार्य में बढ़-चढ़कर अपना योगदान दें।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के साथ एक वर्चुअल बैठक की थी। बैठक में आप संगठन ने अन्य नेताओं ने भी हिस्सा लिया। बैठक के दौरान मिशन चढ़दीकला के बारे में विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।
केजरीवाल ने यह सुनिश्चित किया कि बाढ़ पीड़ितों के पुनर्वास के लिए इकट्ठा किया गया एक-एक पैसा पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ खर्च किया जाएगा। भगवंत मान ने सभी नेताओं से कहा कि इस मिशन की सफलता के लिए पार्टी के हर सदस्य का सहयोग बहुत जरूरी है। यह बैठक पंजाब सरकार की बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के प्रति संवेदनशीलता और तुरंत कार्रवाई करने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
भगवंत मान ने सभी नेताओं से कहा कि इस मिशन की सफलता के लिए पार्टी के हर सदस्य का सहयोग बहुत जरूरी है। यह बैठक पंजाब सरकार की बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के प्रति संवेदनशीलता और तुरंत कार्रवाई करने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के साथ एक वर्चुअल बैठक की थी। बैठक में आप संगठन ने अन्य नेताओं ने भी हिस्सा लिया। बैठक के दौरान मिशन चढ़दीकला के बारे में विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
केजरीवाल ने यह सुनिश्चित किया कि बाढ़ पीड़ितों के पुनर्वास के लिए इकट्ठा किया गया एक-एक पैसा पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ खर्च किया जाएगा। भगवंत मान ने सभी नेताओं से कहा कि इस मिशन की सफलता के लिए पार्टी के हर सदस्य का सहयोग बहुत जरूरी है। यह बैठक पंजाब सरकार की बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के प्रति संवेदनशीलता और तुरंत कार्रवाई करने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
भगवंत मान ने सभी नेताओं से कहा कि इस मिशन की सफलता के लिए पार्टी के हर सदस्य का सहयोग बहुत जरूरी है। यह बैठक पंजाब सरकार की बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के प्रति संवेदनशीलता और तुरंत कार्रवाई करने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।