{"_id":"68cccc8f247b4d4bd201dc06","slug":"ncb-report-drone-smuggling-on-indo-pak-border-increased-sixfold-in-year-2025-09-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"NCB Report: भारत-पाक बॉर्डर पर ड्रोन से तस्करी बढ़ी, एक साल में छह गुना केस; पंजाब के चार जिले निशाने पर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
NCB Report: भारत-पाक बॉर्डर पर ड्रोन से तस्करी बढ़ी, एक साल में छह गुना केस; पंजाब के चार जिले निशाने पर
राजिंद्र शर्मा, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Fri, 19 Sep 2025 08:53 AM IST
विज्ञापन
सार
पंजाब के बॉर्डर एरिया के जिलों में मादक पदार्थों की बरामदगी में तेजी से वृद्धि हुई है। भारत-पाकिस्तान बॉर्डर से पंजाब, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर में वर्ष 2023 के दौरान ड्रोन से तस्करी के 28 केस थे। जो करीब छह गुना बढ़कर वर्ष 2024 में 179 हो गए हैं।

ड्रोन
- फोटो : अमर उजाला/फाइल
विज्ञापन
विस्तार
भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर ड्रोन से ड्रग्स तस्करी के मामलों में छह गुना बढ़ोतरी हुई है। प्रदेश के चार जिलों अमृतसर, तरनतारन, फिरोजपुर व गुरदासपुर में इसके केस बढ़े हैं। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार ड्रोन तस्करी से निपटना कानून प्रवर्तन एजेंसियों के लिए बड़ी चुनौती बन गया है।
2022 में ड्रोन से तस्करी के 35 मामले सामने आए थे और वर्ष 2021 में मात्र तीन केस ही रजिस्टर हुए थे। अगर बीते चार साल की बात करें तो यह बढ़ोतरी करीब 90 गुना है। बरामद नशीले पदार्थ में ज्यादातर हेरोइन, अफीम होती है। वर्ष 2024 में पंजाब में सबसे अधिक 163 केस सामने आए, जिनमें 187 किलोग्राम हेरोइन पकड़ी गई है जबकि 5.39 किलो मेथामफेटामाइन और 4.22 किलो अफीम जब्त की गई है।
यह भी पढ़ें: Chandigarh: PGI में आयुष्मान-हिमकेयर के 20 करोड़ के 400 बिल गायब, मरीजों के नाम पर बिल, पैसे अन्य खातों में
पिछले साल राजस्थान में 15 और जम्मू-कश्मीर में तस्करी का 1 केस सामने आया था। इस दौरान राजस्थान में जहां 39 किलो हेराेइन जब्त की गई। वहीं जम्मू-कश्मीर में 344 ग्राम हेरोइन पकड़ी गई। रिपोर्ट के अनुसार इंजेक्शन के जरिये नशीली दवाओं का उपयोग भी बढ़ रहा है। वर्ष 2024 में 4.54 करोड़ रुपये मूल्य की 2,75,272 यूनिट्स जब्त की गईं। पंजाब और महाराष्ट्र में इसका सबसे अधिक उपयोग हो रहा है।

2022 में ड्रोन से तस्करी के 35 मामले सामने आए थे और वर्ष 2021 में मात्र तीन केस ही रजिस्टर हुए थे। अगर बीते चार साल की बात करें तो यह बढ़ोतरी करीब 90 गुना है। बरामद नशीले पदार्थ में ज्यादातर हेरोइन, अफीम होती है। वर्ष 2024 में पंजाब में सबसे अधिक 163 केस सामने आए, जिनमें 187 किलोग्राम हेरोइन पकड़ी गई है जबकि 5.39 किलो मेथामफेटामाइन और 4.22 किलो अफीम जब्त की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: Chandigarh: PGI में आयुष्मान-हिमकेयर के 20 करोड़ के 400 बिल गायब, मरीजों के नाम पर बिल, पैसे अन्य खातों में
पिछले साल राजस्थान में 15 और जम्मू-कश्मीर में तस्करी का 1 केस सामने आया था। इस दौरान राजस्थान में जहां 39 किलो हेराेइन जब्त की गई। वहीं जम्मू-कश्मीर में 344 ग्राम हेरोइन पकड़ी गई। रिपोर्ट के अनुसार इंजेक्शन के जरिये नशीली दवाओं का उपयोग भी बढ़ रहा है। वर्ष 2024 में 4.54 करोड़ रुपये मूल्य की 2,75,272 यूनिट्स जब्त की गईं। पंजाब और महाराष्ट्र में इसका सबसे अधिक उपयोग हो रहा है।