सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Online betting IT searches reveal most Dubai links including police officers Chandigarh Punjab Haryana

ऑनलाइन सट्टा: आईटी की सर्च में दुबई के सबसे ज्यादा लिंक, चंडीगढ़-पंजाब और हरियाणा के पुलिस अधिकारी भी शामिल

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़ Published by: निवेदिता वर्मा Updated Fri, 19 Sep 2025 08:25 AM IST
विज्ञापन
सार

चंडीगढ़ आयकर विभाग ने चंडीगढ़, पंचकूला और मोहाली के कई हिस्सों में रेड की है। रेड में इनकम टैक्स चंडीगढ़ के 250 से अधिकारी शामिल हैं। बीते रोज चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल व अन्य कुल 35 जगहों पर रेड की गई थी।

Online betting IT searches reveal most Dubai links including police officers Chandigarh Punjab Haryana
ऑनलाइन सट्टेबाजी - फोटो : AI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ऑपरेशन एंड गेम के तहत उत्तर भारत में आयकर चंडीगढ़ की इन्वेस्टिगेशन टीम ने अब तक के सबसे बड़े ऑनलाइन बेटिंग यानी सट्टेबाजी के नेटवर्क को पर्दाफाश किया है। 
loader


वीरवार को चंडीगढ़ आयकर विभाग की टीम चंडीगढ़, पंचकूला और मोहाली के कई हिस्सों में रेड करती रही। बताया जा रहा है कि यह रेड अभी एक या दो दिन और चलेगी। आयकर विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस रेड के दौरान बरामद इलेक्ट्रानिक डिवाइस व अन्य सबूतों में बड़ा खुलासा हुआ है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


इस ऑनलाइन बेटिंग के नेटवर्क में चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा के कई पुलिसकर्मी और अफसर भी शामिल हैं। इनकम टैक्स के अधिकारी के अनुसार अब तक करोड़ों रुपये कैश, ज्वेलरी, इलेक्ट्रानिक्स डिवाइस, सोना और लग्जरी गाड़ियां जब्त की गई हैं। अधिकारी ने बताया कि बेटिंग के नेटवर्क में शामिल इन आरोपियों की चल व अचल संपत्तियों को अटैच और फ्रीज करने की प्रक्रिया जारी है। रेड खत्म होने के बाद इनकी असल वैल्यूशन यानी कीमत पता लगाई जाएगी। 

यह भी पढ़ें: Punjab: सरकारी महिला टीचर का काला कारनामा, बेचती थी चिट्टा...पाकिस्तान से कनेक्शन, पकड़ी गई कुलविंदर कौर

सूत्रों की मानें तो इस ऑनलाइन बेटिंग के नेटवर्क में अब एक नया नाम प्रीमियम बेट डॉट कॉम जुड़ा है। इस नेटवर्क को भी इनकम टैक्स की टीम खंगाल रही है।

इनकम टैक्स के अधिकारी ने बताया कि इसकी वैल्यूशन करोड़ों में होगी। इस पूरे नेटवर्क में अब तक 500 करोड़ के टैक्स चोरी के सबूत मिले हैं। इनकम टैक्स के अधिकारियों की मानें तो एक हजार करोड़ तक टैक्स चोरी की फिगर पहुंच सकती है।

रेड के दूसरे दिन तक कुल 45 आरोपियों को दबोचा

इनकम टैक्स चंडीगढ़ की टीमों ने वीरवार को 12 जगहों पर रेड की। बीते रोज और बुधवार तक विभाग ने इस ऑनलाइन बेटिंग से जुड़े नेटवर्क के कुल 45 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। हिरासत में लिये गये इन आरोपियों की पूछताछ पर अन्य जगहों पर रेड और रिकवरी जारी है। 

अधिकारियों ने कहा कि भारी मात्रा में नकदी, सोना, गहने, प्रॉपर्टी के दस्तावेज, इलेक्ट्रानिक्स डिवाइस व लग्जरी गाड़ियां सीज की जा रही है, ऐसे में यह रेड लगातार चल सकती है। इनकम टैक्स के अधिकारियों की मानें तो इस सट्टेबाजी के नेटवर्क में कई हवाला ऑपरेटर भी शामिल हैं, जोकि ऑफलाइन तरीके से बेटिंग से आने वाले पैसों को विदेश में हवाला के जरिए सेटल करते थे। यहां तक कि ऑनलाइन बेटिंग से कमाए जाने वाले पैसों को शेल कंपनियों से इनके मास्टरमाइंड तक पहुंचते थे, इनसे जुड़े इनकम टैक्स को सबूत मिले हैं।

कई क्रिकेट स्ट्टेबाज, बुकी, क्लबों के हिस्सेदार भी हिरासत में

शहर के कई स्ट्टेबाज, बुकी और सेक्टर-7, 8, 9 और 26 के कई नाइट क्लबों में हिस्सेदार भी इस ऑनलाइन बेटिंग के नेटवर्क में दबोचे गए हैं। इनकम टैक्स के अधिकारियों ने बताया कि इन स्ट्टेबाजों की मध्यमार्ग व शहर के अन्य प्राइम लोकेशन पर एससीओ, रेजिडेंशियल और बूथ जैसी प्रॉपर्टी भी जांच में सामने आई है। इन सभी प्रॉपर्टी को सीज करने के लिए इनकम टैक्स विभाग ने चंडीगढ़ प्रशासन के एस्टेट ऑफिस, पंचकूला और मोहाली प्रशासन से संपर्क किया है। इन प्रॉपर्टी को जब्त किया जा रहा है।

देश के 8 राज्यों के अलावा दुबई, मलेशिया, अर्मेनिया में भी नेटवर्क

अब तक की रेड और जांच में यह सामने आया है कि देश के 8 राज्यों में जिसमें चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, जम्मू-कश्मीर, गुजरात, मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश के अलावा दुबई, मलेशिया, अमेर्निया में भी नेटवर्क है। इस नेटवर्क से जुड़े भी इलेिक्ट्रॉनिक डिवाइस रूपी सबूत और ऑनलाइन साफ्टवेयर का डाटा बरामद हुआ है, इन सबूतों की जांच जारी है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed