सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Chandigarh 400 Ayushman Himcare bills worth Rs 20 crore missing from PGI

Chandigarh: PGI में आयुष्मान-हिमकेयर के 20 करोड़ के 400 बिल गायब, मरीजों के नाम पर बिल, पैसे अन्य खातों में

संदीप खत्री, संवाद, चंडीगढ़ Published by: निवेदिता वर्मा Updated Fri, 19 Sep 2025 08:11 AM IST
विज्ञापन
सार

पुलिस जांच में सामने आया है कि जिन मरीजों के नाम पर बिल बने हैं, उनमें से कई के बैंक खाते मेल नहीं खा रहे। कई जगह नाम मरीजों के हैं लेकिन पैसा अन्य खातों में गया। 20 करोड़ के ये बिल पास भी हो चुके थे।

Chandigarh 400 Ayushman Himcare bills worth Rs 20 crore missing from PGI
चंडीगढ़ पीजीआई - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

चंडीगढ़ पीजीआई में आयुष्मान और हिमकेयर योजना के तहत बने लगभग 20 करोड़ रुपये के 400 बिल रहस्यमय तरीके से गायब हो गए हैं। शिकायत पीजीआई सुरक्षा विभाग ने पुलिस को दी थी लेकिन अब तक इन बिलों का कोई सुराग नहीं मिला।
loader


सूत्रों के मुताबिक पुलिस जांच में सामने आया है कि जिन मरीजों के नाम पर बिल बने हैं, उनमें से कई के बैंक खाते मेल नहीं खा रहे। कई जगह नाम मरीजों के हैं लेकिन पैसा अन्य खातों में गया। 20 करोड़ के ये बिल पास भी हो चुके थे। इस पूरे खेल से यह शक गहराता जा रहा है कि कहीं कागजों पर इलाज दिखाकर फर्जी भुगतान तो नहीं कराया गया। सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर 20 करोड़ के बिल कहां गायब हुए, और क्या वास्तव में इलाज हुआ या सिर्फ बिल बनाए गए?
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें: Punjab: सरकारी महिला टीचर का काला कारनामा, बेचती थी चिट्टा...पाकिस्तान से कनेक्शन, पकड़ी गई कुलविंदर कौर
 

पुलिस जांच में ठहराव

कई महीनों के बावजूद पुलिस बिल का कोई सुराग नहीं लगा सकी। शिकायत के बाद से न तो जांच आगे बढ़ी और न ही कोई ठोस कार्रवाई हुई। सूत्र बताते हैं कि अगर गहराई से जांच होती तो बड़े पैमाने पर घोटाले का पर्दाफाश हो सकता था लेकिन मामले के ठंडे बस्ते में जाने से कई सवाल खड़े हो गए।

पहले भी हो चुका है करोड़ों का घोटाला

आयुष्मान और हिमकेयर योजना में पहले भी करोड़ों का बड़ा घोटाला सामने आ चुका है। मार्च में अमर उजाला ने खबर प्रकाशित की थी कि पीजीआई में मरीजों का डेटा चोरी कर फर्जी बिल बनाए गए और दवाइयां बाजार में बेची गईं। इसके बाद पीजीआई ने दवा वितरण व्यवस्था बदल दी थी।

अब तक 6 से ज्यादा आरोपियों की गिरफ्तारी

फरवरी में एक युवक को पीजीआई के नाम पर फर्जी नर्सिंग मुहर लगाकर 60 हजार रुपये की दवाइयां लेने के आरोप में पकड़ा गया। उसके कब्जे से आठ मोहरें, फर्जी बिल और इंडेंट बुक बरामद हुई। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि यह काम किसी और के कहने पर किया। सूत्रों के अनुसार इंडेंट बुक गायब होने के कारण स्टोर और संबंधित विभागों में शिकायत दर्ज नहीं की गई थी जिससे यह घोटाला लगातार चल रहा था।

बिल गायब होने के मामले में पुलिस को शिकायत दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। - पीआरओ, पीजीआई
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed