{"_id":"68cc74ee2e454702ed0dd60e","slug":"income-tax-departments-operation-end-game-chandigarh-news-c-16-pkl1079-822656-2025-09-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandigarh News: आयकर विभाग का ऑपरेशन एंड गेम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandigarh News: आयकर विभाग का ऑपरेशन एंड गेम
विज्ञापन

विज्ञापन
ऑनलाइन सट्टेबाजी के नेटवर्क में चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा के पुलिस अधिकारी भी शामिल
अब तक 45 को हिरासत में लिया, दुबई, मलयेशिया और आर्मेनिया तक फैला है नेटवर्क, चंडीगढ़ के कई बुकी भी दबोचे
अब तक 500 करोड़ के टैक्स चोरी में कैश, सोना, ज्वेलरी, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और लग्जरी गाड़ियां जब्त
आयकर के अधिकारियों की मानें तो एक हजार करोड़ तक पहुंच सकती है टैक्स चोरी की रकम
माई सिटी रिपोर्टर
चंडीगढ़। आयकर विभाग की जांच टीम ने ऑपरेशन एंड गेम के तहत उत्तर भारत में अब तक के सबसे बड़े ऑनलाइन सट्टेबाजी (ऑनलाइन बेटिंग) नेटवर्क का खुलासा किया है। इस ऑपरेशन में चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा के पुलिस अधिकारियों की संलिप्तता भी सामने आई है। अभी तक कुल 45 लोगों को हिरासत में लिया गया है। यह संख्या अभी और बढ़ सकती है। हिरासत में लिए गए लोगों में कई जाने-माने सट्टेबाज, बुकी और चंडीगढ़ के सेक्टर-7, 8, 9 और 26 के नाइट क्लबों के हिस्सेदार शामिल हैं। जांच के दौरान उनकी कई प्रॉपर्टी जैसे एससीओ, रेजिडेंशियल और बूथ का भी पता चला है। इन सभी संपत्तियों को जब्त करने के लिए संबंधित प्रशासन से संपर्क किया गया है।
आयकर अधिकारियों ने बताया कि इस नेटवर्क का विस्तार सिर्फ भारत तक ही नहीं बल्कि दुबई, मलयेशिया और आर्मेनिया जैसे देशों तक फैला हुआ है। प्रारंभिक जांच में करीब 500 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी का अनुमान लगाया गया है लेकिन अधिकारियों का मानना है कि यह आंकड़ा 1000 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है। इस ऑपरेशन में आयकर चंडीगढ़ के 250 से अधिक अधिकारी शामिल हैं, जिन्होंने बीते दिनों चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, जम्मू-कश्मीर, गुजरात, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश समेत कुल 35 ठिकानों पर छापा मारा। चंडीगढ़, पंचकूला और मोहाली में वीरवार को भी आयकर टीम ने 12 जगहों पर कार्रवाई की। जांच अभी भी जारी है। आने वाले दिनों में और बड़े खुलासे होने की संभावना है।
बड़े पैमाने पर हुई है जब्ती
इस छापे के दौरान भारी मात्रा में कैश, सोना, ज्वेलरी, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और लग्जरी गाड़ियां जब्त की गई हैं। कई आरोपियों की चल और अचल संपत्ति को फ्रीज करने की प्रक्रिया भी चल रही है। जांच में प्रीमियमबेटडाटकॉम नामक एक नए ऑनलाइन बेटिंग प्लेटफॉर्म का भी पता चला है जिसकी जांच की जा रही है।
हवाला और शेल कंपनियों का इस्तेमाल
अधिकारियों ने बताया कि इस सट्टेबाजी के नेटवर्क में हवाला ऑपरेटर भी शामिल हैं जो विदेश में पैसे के लेन-देन के लिए जिम्मेदार थे। इसके अलावा ऑनलाइन सट्टेबाजी से कमाए गए पैसों को शेल कंपनियों के जरिए मास्टरमाइंड तक पहुंचाया जाता था, जिसके सबूत भी मिले हैं।

अब तक 45 को हिरासत में लिया, दुबई, मलयेशिया और आर्मेनिया तक फैला है नेटवर्क, चंडीगढ़ के कई बुकी भी दबोचे
अब तक 500 करोड़ के टैक्स चोरी में कैश, सोना, ज्वेलरी, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और लग्जरी गाड़ियां जब्त
आयकर के अधिकारियों की मानें तो एक हजार करोड़ तक पहुंच सकती है टैक्स चोरी की रकम
माई सिटी रिपोर्टर
चंडीगढ़। आयकर विभाग की जांच टीम ने ऑपरेशन एंड गेम के तहत उत्तर भारत में अब तक के सबसे बड़े ऑनलाइन सट्टेबाजी (ऑनलाइन बेटिंग) नेटवर्क का खुलासा किया है। इस ऑपरेशन में चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा के पुलिस अधिकारियों की संलिप्तता भी सामने आई है। अभी तक कुल 45 लोगों को हिरासत में लिया गया है। यह संख्या अभी और बढ़ सकती है। हिरासत में लिए गए लोगों में कई जाने-माने सट्टेबाज, बुकी और चंडीगढ़ के सेक्टर-7, 8, 9 और 26 के नाइट क्लबों के हिस्सेदार शामिल हैं। जांच के दौरान उनकी कई प्रॉपर्टी जैसे एससीओ, रेजिडेंशियल और बूथ का भी पता चला है। इन सभी संपत्तियों को जब्त करने के लिए संबंधित प्रशासन से संपर्क किया गया है।
आयकर अधिकारियों ने बताया कि इस नेटवर्क का विस्तार सिर्फ भारत तक ही नहीं बल्कि दुबई, मलयेशिया और आर्मेनिया जैसे देशों तक फैला हुआ है। प्रारंभिक जांच में करीब 500 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी का अनुमान लगाया गया है लेकिन अधिकारियों का मानना है कि यह आंकड़ा 1000 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है। इस ऑपरेशन में आयकर चंडीगढ़ के 250 से अधिक अधिकारी शामिल हैं, जिन्होंने बीते दिनों चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, जम्मू-कश्मीर, गुजरात, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश समेत कुल 35 ठिकानों पर छापा मारा। चंडीगढ़, पंचकूला और मोहाली में वीरवार को भी आयकर टीम ने 12 जगहों पर कार्रवाई की। जांच अभी भी जारी है। आने वाले दिनों में और बड़े खुलासे होने की संभावना है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बड़े पैमाने पर हुई है जब्ती
इस छापे के दौरान भारी मात्रा में कैश, सोना, ज्वेलरी, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और लग्जरी गाड़ियां जब्त की गई हैं। कई आरोपियों की चल और अचल संपत्ति को फ्रीज करने की प्रक्रिया भी चल रही है। जांच में प्रीमियमबेटडाटकॉम नामक एक नए ऑनलाइन बेटिंग प्लेटफॉर्म का भी पता चला है जिसकी जांच की जा रही है।
हवाला और शेल कंपनियों का इस्तेमाल
अधिकारियों ने बताया कि इस सट्टेबाजी के नेटवर्क में हवाला ऑपरेटर भी शामिल हैं जो विदेश में पैसे के लेन-देन के लिए जिम्मेदार थे। इसके अलावा ऑनलाइन सट्टेबाजी से कमाए गए पैसों को शेल कंपनियों के जरिए मास्टरमाइंड तक पहुंचाया जाता था, जिसके सबूत भी मिले हैं।