{"_id":"6307af490bdbd960791b2e79","slug":"petition-filed-in-high-court-against-aap-mla-harmeet-singh-pathanmajra","type":"story","status":"publish","title_hn":"AAP विधायक पर दुष्कर्म व धोखाधड़ी का आरोप: दूसरी पत्नी ने HC में दायर की याचिका, कार्रवाई की मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
AAP विधायक पर दुष्कर्म व धोखाधड़ी का आरोप: दूसरी पत्नी ने HC में दायर की याचिका, कार्रवाई की मांग
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: ajay kumar
Updated Thu, 25 Aug 2022 10:53 PM IST
विज्ञापन
सार
याची ने मामले में हाईकोर्ट से दखल देने की मांग की है। साथ ही अपनी सुरक्षा की भी हाईकोर्ट से गुहार लगाई है। याचिका गुरुवार को हाईकोर्ट की रजिस्ट्री में दाखिल कर दी गई है, जिस पर हाईकोर्ट जल्द सुनवाई करेगा।

पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
आम आदमी पार्टी के सनौर से विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा के खिलाफ उनकी दूसरी पत्नी ने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करते हुए पठानमाजरा के खिलाफ दुष्कर्म, धोखाधड़ी को लेकर दी गई शिकायत पर कार्रवाई का निर्देश जारी करने की अपील की है। साथ ही सुरक्षा के लिए हाईकोर्ट से गुहार लगाई है।

Trending Videos
याचिकाकर्ता ने एडवोकेट गौरव भैया के माध्यम से दाखिल याचिका में आरोप लगाया है कि विधायक ने शादी का झांसा देते हुए दुष्कर्म किया है। इसके साथ ही धोखाधड़ी करने का भी आरोप लगाया है। याची ने बताया कि वह अपनी शिकायत लेकर मोहाली के एसएसपी कार्यालय गईं थीं। 23 अगस्त को जब वह एसएसपी ऑफिस पहुंची थीं तो उनकी शिकायत को यह कहते हुए लेने से मना कर दिया गया कि एसएसपी ऑफिस में नहीं हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री को भी शिकायत भेज दी थी। इस शिकायत के बाद अभी तक किसी भी स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। याची ने इस मामले में हाईकोर्ट से दखल देने की मांग की है। साथ ही महिला ने अपनी सुरक्षा की भी हाईकोर्ट से मांग की है। याचिका गुरुवार को हाईकोर्ट की रजिस्ट्री में दाखिल कर दी गई है जिस पर हाईकोर्ट जल्द सुनवाई करेगा।