सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   PGI Chandigarh gets second position in NIRF ranking 2025

NIRF Ranking 2025: पीजीआई चंडीगढ़ लगातार 8वीं बार दूसरे स्थान पर, पहले और तीसरे स्थान पर कौन?

संवाद न्यूज एजेंसी, चंडीगढ़ Published by: अंकेश ठाकुर Updated Thu, 04 Sep 2025 09:41 PM IST
विज्ञापन
सार

NIRF Ranking 2025: उत्तर भारत का सबसे बड़ा व प्रसिद्ध चिकित्सा संस्थान पीजीआई चंडीगढ़ ने एक बार फिर से बड़ा मुकाम हासिल किया है। निरफ रैंकिंग 2025 में पीजीआई चंडीगढ़ ने लगातार 8वीं बार दूसरा स्थान हासिल किया है। 

PGI Chandigarh gets second position in NIRF ranking 2025
चंडीगढ़ पीजीआई - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (निरफ) की मेडिकल श्रेणी में पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (पीजीआईएमईआर) ने एक बार फिर अपना नाम रोशन किया है। पीजीआई को लगातार 8वीं बार देश के सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा संस्थानों में दूसरा स्थान मिला है। यह घोषणा वीरवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में की।

loader
Trending Videos


पीजीआई के निदेशक प्रो. विवेक लाल ने इस उपलब्धि को संस्थान के संकाय, कर्मचारियों और छात्रों को समर्पित किया। उन्होंने कहा कि यह सम्मान सिर्फ एक सम्मान नहीं है बल्कि रोगी देखभाल, चिकित्सा शिक्षा और रिसर्च के प्रति हमारे संस्थान की अटूट मेहनत का प्रतीक है। प्रो. लाल ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री और संस्थान के अध्यक्ष जेकी नड्डा के मार्गदर्शन और प्रोत्साहन के लिए आभार भी व्यक्त किया।
विज्ञापन
विज्ञापन


निरफ रैंकिंग के 10वें संस्करण में पीजीआई दूसरे स्थान पर रहा जबकि एम्स नई दिल्ली पहले स्थान पर है। इसके बाद क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज (सीएमसी), वेल्लोर और एनआईएमएचएएनएस बंगलूरू क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर हैं। पीजीआई की ओर से डीन अकादमिक प्रो. आरके राठो ने नई दिल्ली में आयोजित समारोह में यह पुरस्कार ग्रहण किया।

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी को मिला 19वां स्थान
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (निरफ) के 10वें संस्करण में भारत के सभी सरकारी और निजी यूनिवर्सिटियों में 19वीं रैंक हासिल किया है। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी इस वर्ष की रैंकिंग में उत्तर भारत की सभी निजी यूनिवर्सिटियों में पहला रैंक हासिल करके क्षेत्र में शीर्ष यूनिवर्सिटी के रूप में उभरी है।

2012 में स्थापित चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने प्रतिष्ठित राष्ट्रीय रैंकिंग में जबरदस्त वृद्धि देखी है। 2021 में 77वें स्थान के साथ निरफ में अपनी शुरुआत करने के बाद सीयू 2025 में 19वें स्थान पर पहुंच गई है। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने 2023 में 27वीं रैंक और 2024 में 20वीं रैंक हासिल की थी। ओवरऑल निजी यूनिवर्सिटियों में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने इस साल ओवरऑल और यूनिवर्सिटी दोनों श्रेणियों में 9वीं रैंक हासिल की है। इंजीनियरिंग में सीयू ने 31वीं रैंक हासिल की है। इंजीनियरिंग के क्षेत्र में देश के सभी निजी यूनिवर्सिटियों में 7वीं रैंक हासिल की है। इंजीनियरिंग क्षेत्र में सीयू ने उत्तर भारत में तीसरा और पंजाब में सभी निजी यूनिवर्सिटियों में दूसरा स्थान हासिल किया है। रिसर्च में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने सभी उच्च शिक्षण संस्थानों में 34वीं रैंकिंग हासिल की है। सीयू ने रिसर्च में उत्तर भारत में दूसरा और पंजाब में सभी निजी यूनिवर्सिटियों में पहला स्थान हासिल किया है।

सीयू के सीनियर मैनेजिंग डायरेक्टर दीप इन्दर सिंह संधू ने कहा यह बहुत गर्व की बात है कि हमने भारत की शीर्ष यूनिवर्सिटियों में 19वीं रैंक हासिल की है। निरफ रैंकिंग हमारे छात्रों को प्रदान किए जा रहे अत्याधुनिक संसाधनों, इंफ्रास्ट्रक्चर और सुविधाओं का प्रमाण है। संधू ने कहा कि चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी सभी वर्गों के छात्रों को सुलभ शिक्षा देने के लिए तैयार है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed