पीयू में ITBP जवान तैनात: पीयू बचाओ मोर्चा का प्रदर्शन आज, पंजाब यूनिवर्सिटी में छुट्टी, परिक्षाएं स्थगित
पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ में आज छुट्टी की घोषणा कर दी गई है। पीयू बचाओ मोर्चा की तरफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इसको देखते हुए पीयू में आईटीबीपी के जवानों को तैनात कर दिया गया है।
विस्तार
पंजाब यूनिवर्सिटी (पीयू) चंडीगढ़ में आज भारी विरोध प्रदर्शन की संभावना है। पीयू के गेट नंबर एक और दो पर भारी सुरक्षा फोर्स तैनात कर दी है। पीयू के गेट नंबर-2 पर आईटीबीपी के जवानों को तैनात किया गया है। वहीं गेट नंबर-1 पर लगभग 60 पुलिसकर्मी लगाए गए हैं। इस समय पीयू परिसर में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। गेट नंबर-2 पर भी भारी फोर्स तैनात है। हर आने जाने वाले की गहन चेकिंग की जा रही है। सीनेट चुनाव की मांग को लेकर बढ़ते हंगामे के बीच पंजाब यूनिवर्सिटी ने आज होने वाली परीक्षा केंद्रों सीएचडी40, सीएचडी41, सीएचडी43 और सीएचडी44 और डीएवी कॉलेज, सेक्टर-10 में स्थानांतरित होने वाले छात्रों की परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं।
पीयू बचाओ मोर्चा की ओर से बंद के एलान के बाद पंजाब यूनिवर्सिटी प्रशासन ने मंगलवार देर शाम को बुधवार को अवकाश घोषित कर दिया। इससे एक दिन पहले ही वीसी रेनू विग ने विभागाध्यक्षों को साफ निर्देश दिए थे कि 26 नवंबर को कार्य दिवस रहेगा और सभी स्टाफ 9 से 5 बजे तक उपस्थित रहें लेकिन मोर्चा प्रतिनिधियों, एसएसपी चंडीगढ़ और पीयू रजिस्ट्रार के साथ डेढ़ घंटे चली बैठक के बाद निर्णय बदल दिया गया।
मंगलवार शाम 6 बजे पीयू प्रशासन ने अचानक नोटिस जारी कर सेक्टर-40, 41, 43 और 44 में बने परीक्षाओं के केंद्र सेक्टर-10 डीएवी कॉलेज शिफ्ट कर दिए जबकि समय और विषय वही रखे। यूनिवर्सिटी ने परीक्षार्थियों को सलाह दी कि वह समय से पहले डीएवी कॉलेज पहुंचें और अपना एडमिट कार्ड साथ रखें। इसके साथ अपने विभागों से संपर्क बनाए रखें। अपडेट के लिए पीयू की आधिकारिक वेबसाइट और नोटिस बोर्ड देखें। पीयू के इस निर्णय से मोर्चा भड़क गया और शाम 7 बजे पूरे कैंपस में मार्च निकालकर गेट नंबर 2 बंद कर दिया। छात्रों के भारी विरोध के बाद पीयू की ओर से देर रात बैठक बुलाकर परीक्षाएं स्थगित कर दी गईं। पीयू प्रशासन का कहना है कि नई तिथियां जल्द घोषित की जाएंगी।
छात्रों पर दर्ज एफआईआर वापस लेने की मांग
मोर्चा ने दिन में हुई वार्ता में कई मुद्दे रखे। इसमें हरियाणा से री-एफिलिएशन पर बनी कमेटी खत्म की जाए, 13 नवंबर के आंदोलन में 14 छात्रों पर दर्ज एफआईआर वापस ली जाए। इसमें प्रशासन ने छात्रों से 8-10 दिन का समय मांगा है और इस दौैरान कोई नई कॉल न देने को कहा था। छात्रों ने कहा कि प्रशासन लगातार समय लेकर मामले टालता है। मोर्चा ने चेतावनी दी कि बुधवार शाम 5 बजे वीसी ऑफिस के बाहर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आगे की रणनीति घोषित की जाएगी।
अब सभी गेट खुले, वीसी ऑफिस के पास लगेगा मंच
मोर्चा की योजना पहले सभी गेट बंद रखने की थी लेकिन छुट्टी और परीक्षा स्थगन के बाद निर्णय बदलना पड़ा। अब सभी गेट खुले रहेंगे। वीसी ऑफिस के पास मंच लगाया जाएगा जहां बाहर से आए संगठन नेता भाषण देंगे।
सीनेट चुनाव करवाओ, नहीं तो आंदोलन तेज होगा
मोर्चा सदस्य रमन ने कहा कि पिछली बार 10 नवंबर के बंद में वीसी ने खुद छुट्टी घोषित कर दी थी लेकिन इस बार वह परीक्षाओं के नुकसान का तर्क दे रही थीं। बुधवार को किसी भी हाल में परीक्षा नहीं होने दी जाती क्योंकि आधे छात्रों की परीक्षा होना सभी के लिए नुकसान है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही सीनेट चुनाव की घोषणा नहीं की गई तो आंदोलन और तेज होगा।
ग्राम पंचायतें, किसान-टीचर यूनियनें भी साथ
सीनेट चुनाव न होने के विरोध में पंजाब की ग्राम पंचायतें, किसान संगठन, टीचर यूनियनें, मजदूर व महिला संगठन मोर्चा को खुला समर्थन दे रहे हैं। 26 नवंबर की रैली को लेकर तीन दिनों से लगातार मार्च निकाले जा रहे हैं। छात्र नेताओं ने कहा कि कुछ किसान नेता भी रैली में शामिल होंगे।
शाम 7:30 बजे गेट नंबर 2 बंद
मोर्चा ने शाम सात बजे कैंपस में मार्च निकाला और 7:30 बजे गेट नंबर 2 बंद कर दिया। सदस्यों ने नारेबाजी करते हुए कहा कि प्रशासन गुमराह करता है। पहले छुट्टी की सहमति दी, फिर शाम को परीक्षा शिफ्ट कर दी। अब हम मजबूती से रणनीति तय करेंगे। मोर्चा ने कहा कि उनकी कोशिश यही रहेगी कि किसी भी विद्यार्थी की परीक्षा मिस न हो।