सब्सक्राइब करें

Dharmendra Death: पंजाब के गांव डांगो में पैदा हुए थे धर्मेंद्र...वर्षों बाद लौटे तो चाची से लिपट कर खूब रोए

कंवरपाल, हलवारा (लुधियाना) Published by: अंकेश ठाकुर Updated Wed, 26 Nov 2025 11:07 AM IST
सार

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का सोमवार 24 नवंबर को निधन हो गया। मुंबई के विले पार्ले स्थित पवन हंस श्मशान भूमि में अभिनेता का अंतिम संस्कार किया गया। उनके निधन के बाद इंडस्ट्री में मातम पसरा है।

विज्ञापन
Actor Dharmendra was born in village of Dango When he returned after many years he hugged his aunt and cried
अभिनेता धर्मेंद्र की बुजुर्ग चाची और उनका परिवार - फोटो : संवाद

वर्षों के बनवास बाद 2013 में अपनी जन्मभूमि डांगो लौटे सुपर स्टार धर्मेंद्र ने गांव घर की मिट्टी को माथे पर लगाया और सभी नाते रिश्तेदारों से बाकायदा माफी मांगी कि मुंबई जाकर गांव को भूल जाना उनकी गलती थी, धर्मेंद्र अपनी बजुर्ग चाची प्रीतम कौर से लिपट कर बहुत रोए थे और उनका माथा चूम लंबी उम्र की दुआएं की थी। धर्मेंद्र ने अपनी चाची से कहा था कि कई अनचाहे कारणों और फिल्मी दुनिया में व्यस्तता के कारण वह वर्षों अपनी जन्मस्थली से दूर रहे, जिसका दुख उन्हें हमेशा रहेगा। अभिनेता धर्मेंद्र इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं, लेकिन उनकी लगभग 100 वर्षीय चाची अभी जिंदा हैं।

Trending Videos
Actor Dharmendra was born in village of Dango When he returned after many years he hugged his aunt and cried
हलवारा के गांव डांगो में धर्मेंद्र की चाची का घर। - फोटो : संवाद

पंजाब के जिला लुधियाना के गांव डांगो, साहनेवाल, नसराली, ललतों, रायकोट, फगवाड़ा से धर्मेंद्र के परिवार का गहरा नाता रहा और इन्हीं जगहों में ही धर्मेंद्र के पिता केवल कृष्ण देओल का परिवार आगे बढ़ा, धर्म सिंह देओल जो मुंबई के धर्मेंद्र बने उनके भाई अजीत सिंह देओल उनकी दो बहनों ने पंजाब में ही जन्म लिया। धर्मेंद्र के चाचा राम कृष्ण देओल, जंगीर सिंह उनका परिवार पैतृक गांव डांगो में ही रहता रहा है। 

विज्ञापन
विज्ञापन
Actor Dharmendra was born in village of Dango When he returned after many years he hugged his aunt and cried
धर्मेंद्र की बजुर्ग चाची प्रीतम कौर। - फोटो : संवाद

धर्मेंद्र का अपने चाचा जंगीर सिंह देओल और उनके बेटे बस ड्राइवर भोला सिंह और शिंगारा सिंह देओल से सबसे ज्यादा प्यार और लगाव था। शिंगारा सिंह धर्मेंद्र के साथ मुंबई के बाहर उनके फार्म हाउस में साथ रहते थे। धर्मेंद्र मुंबई से रात को डांगो भी उनसे मिलने आते थे। चाचा जंगीर सिंह और उनके दोनों बेटे भोला सिंह और शिंगारा सिंह भी धर्मेंद्र से मिलने के लिए लगातार मुंबई जाते थे। कोरोना काल के दौरान शिंगारा सिंह की मौत के बाद धर्मेंद्र का उनके परिवार से भी संपर्क टूट गया। धर्मेंद्र आखिरी बार 2014 में डांगो अपने हिस्से की दो एकड़ जमीन और एक प्लॉट अपने चाचा जगीर सिंह के बेटों को 45 लाख में बेच गए थे।

Actor Dharmendra was born in village of Dango When he returned after many years he hugged his aunt and cried
धर्मेंद्र की बजुर्ग चाची प्रीतम कौर और उनका परिवार। - फोटो : संवाद

साहनेवाला में पैदा हुए थे सनी देओल
शिक्षक पिता केवल कृष्ण देओल तबादले के बाद लंबे समय साहनेवाल में ही रहे। यही वजह है कि ज्यादातर लोग धर्मेंद्र का गांव साहनेवाल ही समझते हैं। साहनेवाल रहते ही धर्मेंद्र की शादी 1954 में मलरोकोटला के बनभौरा गांव निवासी प्रकाश कौर के साथ 19 साल की उम्र में हो गई थी, उनका बड़ा बेटा सनी देओल साहनेवाल में ही पैदा हुआ। बॉबी देओल और बेटियां अजीता व विजया मुंबई में पैदा हुईं। धर्मेंद्र की 100 वर्षीय चाची प्रीतम कौर, उनके बेटे व धर्मेंद्र के चचेरे भाई मनजीत सिंह और भाभी हरप्रीत कौर भी डांगो में रहते हैं।

विज्ञापन
Actor Dharmendra was born in village of Dango When he returned after many years he hugged his aunt and cried
धर्मेंद्र - फोटो : इंस्टाग्राम

गांव डांगो के लोग धर्मेंद्र से निराश
करोड़ों प्रशंसकों के चहेते अभिनेता धर्मेंद्र द्वारा पैतृक गांव डांगो के प्रति उदासीनता से ग्रामीण निराश हैं। उनका कहना है कि धर्मेंद्र ने अपनी दो एकड़ जमीन 45 लाख में रिश्तेदारों को बेच दी अगर वही पैसे वो गांव के गुरुद्वारा साहिब निर्माण या किसी अन्य सांझा स्थल को दान कर देते तो उनकी निशानी को यादगार स्मारक में बदलकर आने वाली पीढ़ियों के लिए संजों के रखा जाता। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed