{"_id":"69268c786d092c57fc067e2a","slug":"police-operation-trackdown-62-notorious-criminals-arrested-in-one-day-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"ऑपरेशन ट्रैकडाउन: एक दिन में 62 कुख्यात अपराधी काबू, अब तक 1602 अपराधी पहुंचे सलाखों के पीछे","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
ऑपरेशन ट्रैकडाउन: एक दिन में 62 कुख्यात अपराधी काबू, अब तक 1602 अपराधी पहुंचे सलाखों के पीछे
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Wed, 26 Nov 2025 10:43 AM IST
सार
हरियाणा में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन ट्रैकडाउन के तहत पुलिस ने एक दिन में 62 कुख्यात अपराधियों को पकड़ा है। यह एक दिन में अब तक सबसे बड़ा आंकड़ा भी है।
विज्ञापन
ऑपरेशन ट्रैक डाउन के तहत पकड़े गए अपराधी।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
हरियाणा पुलिस के राज्यव्यापी ऑपरेशन ट्रैकडाउन के तहत पुलिस ने एक दिन में 62 कुख्यात अपराधियों को काबू किया है, जबकि 197 अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया। अभियान की शुरुआत से अब तक कुल 1602 कुख्यात अपराधी और 3746 अन्य आरोपी पुलिस के शिकंजे में आ चुके हैं।
Trending Videos
कुख्यात गिरोह का हथियार सप्लायर अजय गिरफ्तार
एसटीएफ अंबाला ने प्रदेश में सक्रिय एक बड़े अपराधी गिरोह को झटका देते हुए इसके मुख्य असला सप्लायर अजय को गिरफ्तार किया। जांच में सामने आया कि सितंबर 2025 में कुरुक्षेत्र के चैतन्य कंसलटेंट करियर सेंटर पर हुई फायरिंग में विदेश से गैंग चलाने वाले मुख्य आरोपी के निर्देश पर अजय ने ही शूटरों को हथियार उपलब्ध कराए थे। अजय को प्रोडक्शन वारंट पर ले जाकर तीन दिन का रिमांड हासिल किया गया है। उस पर हत्या प्रयास, फिरौती, फायरिंग और आर्म्स एक्ट सहित कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। उसकी गिरफ्तारी से गैंग की हथियार सप्लाई चेन पर बड़ा प्रहार हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन
हत्या–डकैती के दो संगठित अपराधी काबू, 20 दिन में 102 आरोपी जेल भेजे
ऑपरेशन ट्रैकडाउन के तहत हांसी पुलिस ने हत्या और डकैती में वांछित दो बड़े अपराधियों—सिकंदर उर्फ गोलू और सुजल उत्तर हंसराज—को गिरफ्तार किया। सिकंदर के खिलाफ 8 और सुजल पर 7 गंभीर मामले दर्ज हैं। पिछले 20 दिनों में पुलिस कुल 102 आरोपियों को जेल भेज चुकी है और देसी कट्टा, दो पिस्टल, 16 कारतूस और एक गन भी बरामद की है। पुलिस का कहना है कि जिले में अपराधियों के लिए ‘नो टॉलरेंस’ नीति जारी रहेगी।
10,000 का इनामी बदमाश गिरफ्तार, 315 धान कट्टे लूटकांड का खुलासा
करनाल पुलिस ने 10 हजार के इनामी अपराधी भजनलाल को भोंडसी जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया। आरोपी जनवरी 2021 में निसिंग स्थित शुभम लॉजिस्टिक कंपनी के गोदाम से 315 धान के कट्टे लूटने की वारदात में शामिल था। गिरोह ने शिकायतकर्ता का लाइसेंसी हथियार भी छीन लिया था। भजनलाल के खिलाफ हरियाणा, पंजाब, राजस्थान व अन्य राज्यों में करीब 50 आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान और पूरे नेटवर्क को जोड़ने में जुटी है।
घर में घुसकर गोली चलाने व डकैती करने वाले पांच आरोपी जीरकपुर से गिरफ्तार
करनाल पुलिस ने तेज़ कार्रवाई करते हुए राजीव उर्फ राजा, दीपक उर्फ हैरी, प्रिंस कुमार, अमृत पाल और अभिषेक को ज़ीरकपुर से गिरफ्तार किया। मुख्य आरोपी राजीव के खिलाफ पंजाब, हरियाणा, हिमाचल और चंडीगढ़ में 56 गंभीर मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपियों से अवैध हथियार बरामद किए हैं और वारदात में इस्तेमाल अन्य हथियारों व साथियों की तलाश जारी है। इस ऑपरेशन में अंबाला व पंचकूला पुलिस का सहयोग अहम रहा।
अवैध हथियार तस्कर राकेश उर्फ रिंकू गिरफ्तार
सीआईए धारूहेड़ा ने अवैध हथियार तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए राजस्थान निवासी राकेश उर्फ रिंकू को भिवाड़ी में दबोचा। उससे जुड़े नेटवर्क पर पहले भी पुलिस कार्रवाई कर चुकी है, जिसमें हथियार सप्लाई चेन के दो आरोपी नीरज और अमित उर्फ कुकू गिरफ्तार किए गए थे। राकेश के खिलाफ दुष्कर्म, नशा तस्करी और आर्म्स एक्ट समेत 8 गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। उसे अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।