जम्मू-कश्मीर और AGMUT कैडर से राजस्थान कैडर में ट्रांसफर होकर आई 2016 बैच की आईपीएस ऑफिसर पी.डी. नित्या ने आज जोधपुर में डीसीपी ईस्ट का पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर डीसीपी ईस्ट कार्यालय के सभी अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
पदभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में डीसीपी पी.डी. नित्या ने कहा कि उनका प्रमुख फोकस संगठित अपराधों पर रोक लगाना, नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई करना और स्मार्ट पुलिसिंग लागू करना होगा। उन्होंने बताया कि उनका पिछला अनुभव ज्यादातर जम्मू-कश्मीर में रहा, और राजस्थान में यह उनका पहला जिला है।
पी.डी. नित्या ने कहा, "मेरी कोशिश रहेगी कि पुलिसिंग को और बेहतर बनाएं और इसे प्रोफेशनल तरीके से लोगों तक पहुँचाएं। प्राथमिकताओं में ड्रग्स के खिलाफ काम करना, लोगों में जागरूकता लाना और नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई करना शामिल है। क्राइम अगेंस्ट वूमेन भी हमारी प्राथमिकताओं में रहेगा। जितने भी गंभीर अपराध होते हैं, उन्हें रोकने की पूरी कोशिश की जाएगी। कोई भी हिंसक वारदात नहीं होनी चाहिए और इसके लिए प्रीवेंटिव एक्शन पर काम किया जाएगा।"
यह भी पढ़ें- Accident: कोटा से पटना जा रहे NEET छात्र की ट्रेन से गिरकर मौत, बहन के साथ निकला था घर; पसरा मातम
उन्होंने कहा कि हर जगह की पुलिसिंग अलग और चुनौतीपूर्ण होती है। उनका अनुभव जम्मू-कश्मीर में अलग था। राजस्थान एक शांतिप्रिय और सांस्कृतिक राज्य है। जोधपुर एक धरोहर शहर है और यहां के लोग भी अच्छे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि जितना अच्छा सहयोग उन्हें मिलेगा, उतनी ही प्रभावी पुलिसिंग दी जा सकेगी। आपको बता दें कि आईपीएस पी.डी. नित्या 2016 बैच की ऑफिसर हैं। उन्होंने जम्मू-कश्मीर में एसएसपी रामबन, एसएसपी पुलवामा और एसएसपी लेह के पद पर कार्य किया है। राजस्थान में ट्रांसफर होकर उन्होंने अब जोधपुर डीसीपी ईस्ट का पदभार संभाला है।