हनुमानगढ़ में सोमवार देर रात खुशियों भरे शादी के माहौल में अचानक चीख-पुकार मच गई। एक बेकाबू सफेद कार तेज रफ्तार से संकरी गली में घुसी और भीड़ में खड़ी 40 वर्षीय महिला रेखा को कुचलते हुए उस पर चढ़ गई। मौके पर ही महिला ने दम तोड़ दिया। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते दिख रहे हैं, लेकिन रेखा कार की चपेट में आ गईं।
हनुमानगढ़ टाउन थाना क्षेत्र के सिकलीगर मोहल्ला, भटनेर किले के पास की यह दिल दहला देने वाली घटना रात करीब 10 बजे की है। मृतका रेखा पत्नी वीरेंद्र कुमार उर्फ बिट्टू निवासी इसी मोहल्ले की थीं। पड़ोस में चल रहे शादी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गली में भारी भीड़ जमा थी। इसी दौरान शहर की तरफ से तेज स्पीड में कार आई और गली में घुसते ही अफरातफरी मच गई।
मृतका के पति वीरेंद्र कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी पत्नी रेखा घर से थोड़ी दूरी पर गली में खड़ी थीं। कार को अपनी ओर आते देख उन्होंने भागने की कोशिश की, लेकिन असफल रहीं। कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मारी और ऊपर चढ़ गई। ड्राइवर ने ब्रेक लगाने की जगह मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने खून से लथपथ रेखा को तुरंत सरकारी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना से शादी का घर मातम में डूब गया। जहां कुछ देर पहले ढोल-नगाड़ों और हंसी-खुशी का माहौल था, वहां सन्नाटा पसर गया। सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी अरविंद बिश्नोई, सर्किल इंस्पेक्टर अशोक बिश्नोई सहित भारी पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें- Alwar Accident: अलवर एक्सप्रेस-वे पर हादसे में दो की मौत, 30 घायल; अहमदाबाद से दिल्ली जा रही बस ट्रक से टकराई
एडिशनल एसपी अरविंद बिश्नोई ने बताया कि सोमवार रात करीब 10 बजे सिकलीगर मोहल्ले में एक सफेद रंग की कार ने रेखा नामक महिला को टक्कर मार दी। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। हम सीसीटीवी फुटेज और गवाहों के बयानों के आधार पर कार और चालक की तलाश कर रहे हैं। जल्द ही आरोपी पुलिस गिरफ्त में होंगे।
पुलिस ने मामला दर्ज कर कार का पता लगाने के लिए अलग-अलग टीम गठित कर दी है। इलाके में लोग दहशतजदा हैं और तेज रफ्तार वाहनों पर सख्ती की मांग कर रहे हैं। शादी की खुशियां मातम में बदलने की इस घटना ने पूरे मोहल्ले को झकझोर कर रख दिया है।