रीवा जिले से एक चिंताजनक घटना सामने आई है, जहां मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण (एसआईआर) सर्वे के दौरान एक बीएलओ की सेहत गंभीर रूप से बिगड़ गई। सोमवार को पुष्पराज नगर में तैनात सहायक शिक्षक और बीएलओ विजय पांडेय अचानक बेहोश होकर गिर पड़े। उन्हें तत्काल रीवा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने ब्रेन हेमरेज की पुष्टि की। फिलहाल वे अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है।
परिजनों ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बीएलओ पर लगातार सर्वे का अत्यधिक दबाव बनाया जा रहा था। परिवार ने बताया कि विजय पांडेय कई दिनों से बुखार से पीड़ित थे, इसके बावजूद उन्हें न तो छुट्टी दी गई और न ही किसी तरह की स्वास्थ्य राहत। परिजनों का कहना है कि बीमारी की जानकारी अधिकारियों को दी गई थी, लेकिन सर्वे की अंतिम तारीख का हवाला देकर उन्हें लगातार फील्ड में भेजा जाता रहा।
ये भी पढ़ें- सम्राट अशोक जयंती कार्यक्रम में हिंसक विवाद, बजरंग दल से मारपीट, संविधान फाड़ने का आरोप
अस्पताल में भर्ती विजय पांडेय ने भी बताया कि उनकी तबीयत गुरुवार से ही खराब थी। शनिवार और रविवार को बुखार इतना बढ़ गया कि चलना भी मुश्किल हो गया था, फिर भी उन्हें ड्यूटी पर जाना पड़ा। सोमवार सुबह अचानक सिर में तेज दर्द और चक्कर आने के बाद वे बेहोश होकर गिर पड़े। इसके बाद परिजन उन्हें तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे।
घटना के बाद स्थानीय कर्मचारी संगठनों में भी नाराजगी देखी जा रही है। उनका कहना है कि सरकारी सर्वे जरूरी है, लेकिन उससे भी अधिक महत्वपूर्ण कर्मचारियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य है। संगठनों ने मांग की है कि ऐसे मामलों की जांच हो और बीएलओ व फील्ड कर्मचारियों के लिए मानवीय कार्य-प्रणाली लागू की जाए।