Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Rajasthan Weather Today: The effect of north-westerly winds has increased the cold in Rajasthan, there is also
{"_id":"69252cb18a92ce7e0502a2c7","slug":"rajasthan-weather-today-the-effect-of-north-westerly-winds-has-increased-the-cold-in-rajasthan-there-is-also-2025-11-25","type":"video","status":"publish","title_hn":"Rajasthan Weather Today: राजस्थान में उत्तरी-पश्चिमी हवाओं का असर बढ़ गई ठंड, बारिश का भी अलर्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan Weather Today: राजस्थान में उत्तरी-पश्चिमी हवाओं का असर बढ़ गई ठंड, बारिश का भी अलर्ट
Video Published by: ज्योति चौरसिया Updated Tue, 25 Nov 2025 09:49 AM IST
Link Copied
राजस्थान में सोमवार को उत्तरी-पश्चिमी हवाओं के प्रभाव से शेखावाटी बेल्ट समेत कई जिलों में दिन के तापमान में उतार-चढ़ाव देखा गया। धुंध के कारण धूप कमजोर रही और हल्की ठंडी हवाओं का असर महसूस किया गया। डूंगरपुर, जालोर, भीलवाड़ा, कोटा, उदयपुर और अन्य जिलों में दिन का अधिकतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस तक गिरा, जिससे दिन में सर्दी का प्रभाव बढ़ गया। मौसम केन्द्र जयपुर ने अगले दो दिनों तक इसी तरह के मौसम की संभावना जताई है। 27 नवंबर को एक हल्का पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसके चलते उदयपुर, जोधपुर और अजमेर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बादल छा सकते हैं और हल्की बारिश या बूंदाबांदी भी होने की संभावना है। सोमवार को राज्य के विभिन्न शहरों में अधिकतम तापमान इस प्रकार दर्ज किया गया: बाड़मेर 31.4°, जैसलमेर 29.1°, जोधपुर 28.5°, जयपुर 26.5°, पिलानी 27.7°, सीकर 26.5°, कोटा 26.3°, अलवर 27.8°, अजमेर 26.3°, बीकानेर 29°, और सबसे ठंडा दिन सिरोही में 22.6° सेल्सियस रहा। न्यूनतम तापमान की बात करें तो सीकर के फतेहपुर में 5.8°, बीकानेर के लूनकरणसर में 6.6°, चूरू 7.8°, नागौर 8.2°, जालोर 9.8°, करौली 9.4°, दौसा 8.4°, गंगानगर 9.9°, सीकर 8°, पिलानी 9°, अलवर 9.2°, वनस्थली (टोंक) 9.3°, जयपुर 12.8°, अजमेर 11.9°, कोटा 12.7°, चित्तौड़गढ़ 12.2°, उदयपुर 12.5°, जोधपुर 13.8°, जैसलमेर 11.9°, बाड़मेर 15°, सिरोही 10°, बारां 11° और हनुमानगढ़ 11.2° दर्ज किए गए। राजस्थान में उत्तरी-पश्चिमी हवाओं के चलते दिन और रात दोनों में ठंडक बढ़ गई है, और धुंध के कारण धूप कमजोर रहने से आमजन को हल्की सर्दी महसूस हो रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।