जिले की रामनगर चौकी पुलिस ने लाखों के सोने-चांदी के गहनों की चोरी के मामले में बड़ा खुलासा किया है । पुलिस ने चुराया हुआ सामान खरीदने वाले आरोपी को महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से सोने और चांदी के करीब साढ़े पांच लाख रुपये कीमती जेवरात भी बरामद किए हैं ।
खंडवा के कोतवाली थाना अंतर्गत रामनगर चौकी क्षेत्र में रहने वाले स्वप्निल तिवारी 20 जुलाई को अपनी ससुराल गए हुए थे, जब वे वापस आए तो घर मे रखे सोने-चांदी के जेवरात और नकदी गायब मिले। इसी बीच रामनगर क्षेत्र के ही शिवराम अटोदे ने भी पुलिस को बताया कि जब वे काम करने बाहर गए थे, तब उनके मकान के ताले तोड़कर घर में रखे सोने-चांदी के जेवर और नकदी चोरी हो गए। पुलिस ने दोनों मामलों में रिपोर्ट दर्ज करते हुए जांच शुरू की।
जांच के दौरान पुलिस ने दो आरोपियों भूरे खां (निवासी बैतूल) और गोकुल केवट (निवासी सिवनी मालवा) को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी हुए चार सोने की अंगूठियां, एक सोने की चेन, एक पल्सर मोटर साइकिल और वारदात में इस्तेमाल की गई लोहे की टामी, पेचकस, दस्ताने और टॉर्च जब्त किए।
ये भी पढ़ें: Gwalior News: MBBS छात्र की मौत में नया मोड़, खुदकुशी से पहले गर्लफ्रेंड से की थी बात, कॉल डिटेल से खुला राज
पूछताछ में दोनों ने बताया कि उन्होंने चोरी किए गए आभूषण रहुफ (निवासी अमरावती, महाराष्ट्र) को बेचे थे लेकिन उस समय रहुफ फरार था।
एएसपी महेंद्र तारणेकर ने बताया कि आरोपी रहुफ की गिरफ्तारी और चोरी का माल बरामद करने के लिए एक पुलिस टीम गठित की गई थी। टीम ने आरोपी रहुफ को अमरावती (महाराष्ट्र) से गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया। पूछताछ में उसने चोरी का माल खरीदना कबूल किया, जिसके बाद पुलिस ने उसके कब्जे से करीब 5 लाख 50 हजार रुपये मूल्य के जेवरात बरामद किए।
बरामद माल में 1 सोने का हार, 2 सोने के कड़े, 2 सोने की कान की बालियां (लटकन), 1 सोने का पेंडल, 2 चांदी के पायजेब और 3 चांदी के सिक्के शामिल हैं। आरोपी को सोमवार को खंडवा न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।