Hindi News
›
Video
›
Delhi
›
dog attacked on six year old child at Premnagar in Rohini
{"_id":"69244c8d303994668a0d0208","slug":"video-dog-attacked-on-six-year-old-child-at-premnagar-in-rohini-2025-11-24","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO: कुत्ते ने छह साल के बच्चे पर हमला कर कान काटा, पुलिस ने मालिक को किया गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO: कुत्ते ने छह साल के बच्चे पर हमला कर कान काटा, पुलिस ने मालिक को किया गिरफ्तार
राहुल तिवारी
Updated Mon, 24 Nov 2025 05:46 PM IST
रोहिणी के प्रेमनगर में रविवार शाम को एक पिटबुल नस्ल के कुत्ते ने छह साल के बच्चे पर जानलेवा हमला कर दिया। कुत्ते ने बच्चे के कान को काट दिया और शरीर के अन्य हिस्से को भी बुरी तरह नोंच दिया। पड़ोसियों ने बच्चे को कुत्ते से बचाया। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में पुलिस ने कुत्ते के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है। प्रेमनगर तीन के विनय एन्क्लेव में रहने वाला छह साल का देवांग अपने अपने घर के बाहर खड़ा था। तभी उनके पड़ोसी राजेश पाल का कुत्ता पिटबुल घर से बाहर निकला। कुत्ते ने देवांग पर हमला कर दिया। बच्चा खुद को बचाने के लिए गली में दौड़ा। कुत्ते ने उसके चेहरे पर हमला कर दिया। इस पर बच्चा जमीन पर गिर गया। कुत्ते ने उसके दाहिने कान को काट दिया। देवांग की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग और परिजन मौके पर पहुंचे। जब तक कुत्ता उसे बुरी तरह नोंच चुका था। पड़ोसियों ने जैसे तैसे करके बच्चे को कुत्ते से बचाया। फिर उसे रोहिणी सेक्टर छह के एक निजी अस्पताल लाया गया। यहां बच्चे की गंभीर हालत को देखकर उसे सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया। अस्पताल में बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है। देवांग के पिता दिनेश एक निजी फैक्ट्री में कार्यरत हैं। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर कुत्ते के मालिक राजेश पाल को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि राजेश पाल का बेटा सचिन करीब करीब डेढ़ वर्ष पहले कुत्ते को लाया था। अभी सचिन हत्या प्रयास के मामले में जेल में बंद है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।