{"_id":"6924a0217f28708aa80b4c49","slug":"video-western-discom-engineers-stage-protest-wear-black-bands-and-raise-slogans-2025-11-24","type":"video","status":"publish","title_hn":"Meerut: पश्चिमांचल डिस्कॉम के अभियंताओं ने किया विरोध प्रदर्शन, काली पट्टी बांध कर की नारेबाजी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut: पश्चिमांचल डिस्कॉम के अभियंताओं ने किया विरोध प्रदर्शन, काली पट्टी बांध कर की नारेबाजी
मेरठ। प्रबंधन द्वारा अभियंताओं पर लगातार की जा रही उत्पीड़न की कार्यवाही के विरोध में जारी ध्यानाकर्षण कार्यक्रम के क्रम में आज लगातार पांचवें दिन भी प्रदेश भर के हजारों विद्युत अभियंता ने काली पट्टी बांध कर कार्य किया तथा अपना विरोध दर्ज कराया, पश्चिमांचल डिस्कॉम के अभियन्ताओं ने सोमवार को मेरठ सिविल ऑफिस प्रांगण में जोरदार तरीके से विरोध प्रदर्शन कर उत्पीड़न की सभी कार्रवाइयों को वापस लेने की मांग की। संघ के अध्यक्ष इं संजय सिंह चौहान ने बयान जारी कर कहा कि अभियन्ता संघ ने 3 नवम्बर को ही पावर कारपोरेशन के चेयरमैन को अभियन्ताओं पर की गई उत्पीड़न की कार्यवाहियों को निरस्त किये जाने के सम्बन्ध में पत्र प्रेषित किया था, जिन पर अब तक ऊर्जा प्रबन्धन की ओर से कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया है, जिससे प्रदेश के समस्त अभियंताओं में भारी रोष व्याप्त है। अभियंता संघ के महासचिव इं• जितेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि अभियंता केवल काली पट्टी बांध कर विभागीय कार्य संपादित कर ध्यानाकर्षण कार्यक्रम कर रहे हैं यह कार्यक्रम 28 नवंबर तक जारी रहेगा, 27 नवंबर को जब निजीकरण के विरोध में चल रहे संघर्ष का 1 वर्ष पूरा होगा तब प्रदेश के समस्त डिस्कॉम मुख्यालयों पर जोरदार तरीके से विरोध प्रदर्शन किया जाएगा, 29 नवंबर को "अभियंता संकल्प दिवस" के अवसर पर सभी जनपदों में तथा परियोजनाओं पर अभियंता संकल्प लेंगे और सभाओं का आयोजन किया जाएगा, 30 नवंबर को केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक में ध्यानाकर्षण कार्यक्रम के अगले चरण की घोषणा की जाएगी। ऊर्जा प्रबंधन से पुनः निवेदन किया गया है की वार्ता के माध्यम से सभी उत्पीड़न की कार्रवाइयों को समाप्त किया जाए जिससे ऊर्जा निगमों में बेहतर कार्य का वातावरण स्थापित हो सके।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।