जिले के अमरपुर क्षेत्र के सरकारी विद्यालय की छात्राओं की शिकायत ने गंभीर मामला खड़ा कर दिया। छात्राएं उपसरपंच और शिक्षिका के साथ सीधे एसपी कार्यालय पहुंचीं और प्राथमिक शाला में पदस्थ शिक्षक प्रशांत साहू पर आपत्तिजनक व्यवहार के आरोप लगाए। छात्राओं का आरोप है कि शिक्षक द्वारा उनके मोबाइल पर अनुचित संदेश भेजे गए और परीक्षा में कम अंक देने की धमकी भी दी गई।
छात्राओं की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक वाहिनी सिंह ने आवेदन जनजातीय कार्य विभाग को भेजा। तत्पश्चात विभाग की ओर से त्वरित कार्रवाई करते हुए सहायक आयुक्त राजेंद्र कुमार जाटव ने शिक्षक प्रशांत साहू को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। साथ ही उन्हें करंजिया विकासखंड शिक्षा कार्यालय में अटैच किया गया है। मामले की विभागीय जांच के लिए विद्यालय के प्राचार्य को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है।
सूत्रों के अनुसार छात्राओं के बयान के आधार पर सिटी कोतवाली पुलिस ने प्रशांत साहू के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब मोबाइल चैट डिटेल्स और अन्य डिजिटल साक्ष्यों की जांच कर रही है ताकि आरोपों की पुष्टि की जा सके।
ये भी पढ़ें: Chhatarpur News: हिंदू युवती ने सुनाई ब्लैकमेलिंग की आपबीती, कई राज उजागर किए, सलाखों के पीछे पहुंचे आरोपी
घटना के बाद अभिभावकों में भी रोष देखने को मिला और वे विद्यालय प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। छात्राओं का कहना है कि वे मानसिक रूप से परेशान थीं और इसी कारण उन्होंने सार्वजनिक तौर पर शिकायत दर्ज कराने का निर्णय लिया। इस कदम के बाद प्रशासन हरकत में आया और कार्रवाई को गति मिली।
विभागीय अधिकारी मामले की जांच में जुटे हैं। यदि आरोप सिद्ध होते हैं तो शिक्षक के खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है। फिलहाल विद्यालय प्रशासन ने छात्राओं को पूर्ण सुरक्षा और निष्पक्ष माहौल देने का आश्वासन दिया है। अभिभावकों ने इस मामले को छात्राओं के साहस का उदाहरण बताया और उम्मीद जताई कि ऐसे मामलों में प्रशासन आगे भी संवेदनशील रवैया अपनाएगा।