{"_id":"6925871c77c59ac3cc09da81","slug":"video-bilaspur-awareness-program-organized-in-dadhol-school-2025-11-25","type":"video","status":"publish","title_hn":"Bilaspur: दधोल स्कूल में आयोजित हुआ जागरूकता कार्यक्रम, विद्यार्थियों को बताया, कैसे जाल में फंसाता है नशा माफिया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bilaspur: दधोल स्कूल में आयोजित हुआ जागरूकता कार्यक्रम, विद्यार्थियों को बताया, कैसे जाल में फंसाता है नशा माफिया
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दधोल में सड़क सुरक्षा क्लब दधोल की ओर से मंगलवार को एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पुलिस थाना भराड़ी से एएसआई अजय कुमार और दीपिका ने विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा और नशा-निवारण से संबंधित जानकारी प्रदान की। एएसआई अजय कुमार ने बच्चों को बताया गया कि सड़क पर पैदल चलते समय हमेशा दाईं ओर चलें, ताकि सामने से आने वाले वाहनों को समय रहते देखकर स्वयं को सुरक्षित किया जा सके। 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को वाहन नहीं चलाना चाहिए, क्योंकि बिना लाइसेंस वाहन चलाने पर न सिर्फ वाहन चालक बल्कि उनके माता-पिता को भी गंभीर कानूनी परिणाम भुगतने पड़ते हैं। उन्होंने बच्चों को नशा माफिया द्वारा बच्चों को फंसाने के तरीकों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि कैसे तंबाकू जैसे छोटे नशों से शुरुआत कर बच्चों को नशीले पदार्थों की ओर धकेला जाता है और बाद में उन्हें पेडलर बनाकर उनका शोषण किया जाता है। उन्होंने अपने अनुभवों से जुड़े कुछ उदाहरण साझा करते हुए समझाया कि नशे की लत कैसे बच्चों के भविष्य, परिवार की इज्जत और आर्थिक स्थिति को पूरी तरह बर्बाद कर देती है। यहां तक कि कई बार जानलेवा भी साबित होती है। विद्यार्थियों को एक वीडियो के माध्यम से भी नशे के दुष्प्रभाव समझाए गए, जिससे बच्चों ने गंभीरता से सीख प्राप्त की। प्रधानाचार्य डॉ. सुरेश भारद्वाज ने पुलिस विभाग का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर सड़क सुरक्षा क्लब के प्रभारी सतीश कुमार सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।