Hindi News
›
Video
›
Chhattisgarh
›
Raigarh News
›
Angry over the death of a fitter people raised slogans outside the MSP plant demanding compensation and jobs in Raigarh
{"_id":"69258d469a09c36687006c72","slug":"video-angry-over-the-death-of-a-fitter-people-raised-slogans-outside-the-msp-plant-demanding-compensation-and-jobs-in-raigarh-2025-11-25","type":"video","status":"publish","title_hn":"रायगढ़ में फीटर की मौत से नाराज लोगों ने एमएसपी प्लांट के बाहर की नारेबाजी, मुआवजा और नौकरी की मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रायगढ़ में फीटर की मौत से नाराज लोगों ने एमएसपी प्लांट के बाहर की नारेबाजी, मुआवजा और नौकरी की मांग
रायगढ़ में कल सुबह एमएसपी प्लांट में कन्वेयर बेल्ट में फंसकर फीटर की मौत हो जाने की घटना के बाद आज सुबह मृतक के परिजनों एवं गांव के ग्रामीणों ने कंपनी के गेट के सामने पहुंचकर जमकर नारेबाजी की। मिली जानकारी के अनुसार कल सुबह साढ़े 11 बजे के आसपास एमएसपी प्लांट में काम करते समय लक्ष्मण साहू 42 साल घायल हो गया था जिसे मेडिकल कालेज अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई।
इस घटना के बाद आज सुबह 9 बजे मृतक के परिजन एवं अमोरा गांव के ग्रामीण सैकड़ो की संख्या में एमएसपी कंपनी के गेट के सामने पहुंचकर जमकर नारेबाजी की। इस मामले की जानकारी मिलते ही चक्रधर नगर पुलिस बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचकर आक्रोशित ग्रामीणों को समझाईश देने का प्रयास में जुटी रही लेकिन आक्रोशित ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े रहे।
आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है कि मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा के अलावा उसकी पत्नी को आजीवन पेंशन दिया जाये। साथ ही साथ मृतक के दोनों बच्चों की पढ़ाई का पूरा खर्चा उठाने की मांग की गई है। इसके अलावा परिवार के एक सदस्य को कंपनी में नौकरी देने की मांग की गई है। आक्रोशित ग्रामीणों का यह भी कहना था कि अगर उनकी मांगें पूरी नही होती है तो और उग्र आंदोलन का रूख अख्तियार किया जाएगा।
इस मामले में चक्रधर नगर थाना प्रभारी जीएल साहू ने बताया कि आज सुबह से ही मृतक के परिजन एमएसपी कंपनी के गेट के सामने विरोध कर रहे हैं। उनके द्वारा 50 लाख मुआवजा व नौकरी की मांग की जा रही है। उन्हें समझाईश दी जा रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।