UP: पीलीभीत में पीड़िता के भाई की हत्या, छेड़खानी के आरोपियों ने घेरकर मारीं गोलियां; तीन पुलिसकर्मी निलंबित
पीलीभीत के दियोरिया थाना क्षेत्र के पंसड़ी गांव में मंगलवार शाम सनसनीखेज वारदात हुई। छेड़खानी व मारपीट के आरोपियों ने घर घुसकर पीड़िता के भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद हमलावर फरार हो गए।
विस्तार
एसपी अभिषेक यादव ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद बताया कि शाम को युवक अपने घर पर मौजूद था। तभी मुरारी लाल, मेवाराम, बादशाह, राम औतार, अमन, शिवम, आशीष कुमार और सूरजपाल राइफल और अवैध असलहों से लैस होकर उसके घर में घुस आए। आरोप है कि हमलावरों ने युवक को घेरकर फायरिंग कर दी। इससे उसकी मौत हो गई।
घर की महिलाएं बचाव के लिए आगे आईं लेकिन आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की। एसपी ने कहा कि परिजनों की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम में लगाई गई है जल्दी गिरफ्तारी की जाएगी। एसपी ने बताया कि मामले में गहनता से जांच की जा रही है। पूर्व में हुए घटनाक्रम को लेकर भी हर स्थिति का पता लगाया जा रहा है।
परिवार वालों ने सुनाई पूरी व्यथा तो एसपी ने की निलंबन की कार्रवाई
थाना दियोरिया कलां क्षेत्र के ग्राम पंसडी में हुई युवक की हत्या के मामले में पुलिस की लापरवाही सामने आने पर एसपी अभिषेक यादव ने बड़ी कार्रवाई की है। एसपी ने थाना अध्यक्ष दिगंबर सिंह, हल्का इंचार्ज और बीट मुख्य आरक्षी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। मंगलवार को युवक की हत्या के बाद मौके पर पहुंचे एसपी को परिजनों ने पूरी स्थिति और पुलिस की कार्यप्रणाली से अवगत कराया। प्रथम दृष्टया लापरवाही मिलने पर थाना प्रभारी समेत तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया।
सात महीने गुजार दिए, पुलिस ने नहीं की थी कार्रवाई
दियोरिया में छेड़छाड़ के मामले की शिकायत करने पर आरोपियों ने हत्या की घटना को अंजाम दिया। परिजनों का आरोप है कि थाना पुलिस ने छेड़छाड़ और पूर्व में की गई फायरिंग की घटना पर ठोस कार्रवाई की जाती तो शायद आरोपियों के हौसले बुलंद नहीं होते। हालांकि घटना के बाद एसपी ने मामले में थाना स्तर से बरती गई लापरवाही की जांच कर कार्रवाई की बात कह रहे हैं।