{"_id":"6925f69469399ecfa9094795","slug":"artificial-jwellery-in-demand-pilibhit-news-c-121-1-pbt1010-148705-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pilibhit News: बाजार में राजवाड़ी, कोंकणी ज्वैलरी बनी महिलाओं की पहली पसंद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pilibhit News: बाजार में राजवाड़ी, कोंकणी ज्वैलरी बनी महिलाओं की पहली पसंद
संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत
Updated Wed, 26 Nov 2025 12:03 AM IST
विज्ञापन
शहर की एक दुकान पर आर्टिफिशियल ज्वैलरी देखतीं युवती। संवाद
विज्ञापन
पीलीभीत। हाल के दिनों में आर्टिफिशियल (दिखावटी) ज्वैलरी का कारोबार तेजी से बढ़ा है। शादी-समारोह में महिलाएं सोने के बजाय आर्टिफिशियल आभूषणों को अधिक महत्व दे रही हैं। किराए पर ज्वैलरी की बुकिंग की जा रही है। शहर की प्रमुख दुकानों से अब तक 200 से ज्यादा दुल्हनों और घर की महिलाओं ने इसकी बुकिंग कराई है।
दुल्हन और बराती-जनाती महिलाएं सोने-चांदी की महंगी ज्वैलरी खरीदने की जगह आर्टिफिशियल सेट किराए पर लेना अधिक सुरक्षित और किफायती समझ रही हैं। किराए पर मिलने वाली ज्वैलरी न केवल हल्की होती है, बल्कि इसके डिजाइन भी किसी असली ज्वैलरी से कम नहीं दिखते। यही कारण है कि महिलाओं में इसके प्रति रुझान तेजी से बढ़ रहा है। महिलाओं की रुचि बढ़ी तो इसके कारोबार ने भी तेजी पकड़ी है। ब्यूटी पार्लरों के साथ ही कई दुकानें भी खुल गई हैं। कुछ प्रमुख दुकानों में कई सप्ताह पहले से ज्वैलरी की बुकिंग फुल है। महिलाओं को बुकिंग स्लॉट के लिए इंतजार करना पड़ रहा है।
एक से पांच हजार रुपये तक किराए पर मिलता है सेट
दुकानों पर एक ज्वैलरी सेट में दुल्हन के लिए गले के दो हार, कान के बुंदे, मांग टीका, कंगन, अगूंठी आदि दिए जा रहे हैं। बाजार में राजवाड़ी, कोंकणी, हैवी चोकर सेट, मंदिर ज्वैलरी, नवरत्न डिजाइन और कुंदन-मीना के आर्टिफिशियल सेट की सबसे ज्यादा मांग है। दुल्हनें अपने जोड़े, मेकअप और थीम के अनुसार ज्वैलरी सेट चुन रही हैं। दुकानदारों के अनुसार एक ज्वैलरी सेट को एक से पांच हजार रुपये तक किराए पर दिया जाता है। वापस आने पर उसकी दूसरी जगह के लिए बुकिंग की जाती है।
Trending Videos
दुल्हन और बराती-जनाती महिलाएं सोने-चांदी की महंगी ज्वैलरी खरीदने की जगह आर्टिफिशियल सेट किराए पर लेना अधिक सुरक्षित और किफायती समझ रही हैं। किराए पर मिलने वाली ज्वैलरी न केवल हल्की होती है, बल्कि इसके डिजाइन भी किसी असली ज्वैलरी से कम नहीं दिखते। यही कारण है कि महिलाओं में इसके प्रति रुझान तेजी से बढ़ रहा है। महिलाओं की रुचि बढ़ी तो इसके कारोबार ने भी तेजी पकड़ी है। ब्यूटी पार्लरों के साथ ही कई दुकानें भी खुल गई हैं। कुछ प्रमुख दुकानों में कई सप्ताह पहले से ज्वैलरी की बुकिंग फुल है। महिलाओं को बुकिंग स्लॉट के लिए इंतजार करना पड़ रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
एक से पांच हजार रुपये तक किराए पर मिलता है सेट
दुकानों पर एक ज्वैलरी सेट में दुल्हन के लिए गले के दो हार, कान के बुंदे, मांग टीका, कंगन, अगूंठी आदि दिए जा रहे हैं। बाजार में राजवाड़ी, कोंकणी, हैवी चोकर सेट, मंदिर ज्वैलरी, नवरत्न डिजाइन और कुंदन-मीना के आर्टिफिशियल सेट की सबसे ज्यादा मांग है। दुल्हनें अपने जोड़े, मेकअप और थीम के अनुसार ज्वैलरी सेट चुन रही हैं। दुकानदारों के अनुसार एक ज्वैलरी सेट को एक से पांच हजार रुपये तक किराए पर दिया जाता है। वापस आने पर उसकी दूसरी जगह के लिए बुकिंग की जाती है।