{"_id":"6925f785ea8e0bcc28072ce1","slug":"political-news-in-district-pilibhit-news-c-121-1-pbt1011-148675-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"एसआईआर : बीसलपुर के तीन मतदान केंद्रों पर काम की गति धीमी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
एसआईआर : बीसलपुर के तीन मतदान केंद्रों पर काम की गति धीमी
संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत
Updated Wed, 26 Nov 2025 12:07 AM IST
विज्ञापन
निरीक्षण के दौरान एसआईआर कार्यों की जांच करते प्रभारी बीएसए। स्रोत विभाग
विज्ञापन
पीलीभीत। पूरनपुर में मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान में गांव जेठापुर और पिपरिया दुलई के बीएलओ को भी निर्धारित समय सीमा से पहले काम निपटाने पर मंगलवार को एसडीएम कार्यालय में सम्मानित किया गया। उधर, समीक्षा में बीसलपुर के तीन मतदान केंद्रों पर प्रपत्र जमा करने की गति धीमी है।
पूरनपुर। विधानसभा क्षेत्र में तीन लाख 85 हजार 410 मतदाताओं के प्रपत्र अभियान में जमा कर ऑनलाइन होने हैं। इसके लिए 387 बीएलओ लगाए गए हैं। गांव पिपरिया दुलई के बीएलओ/ शिक्षा मित्र रामसनेही और गांव जेठापुर के बीएलओ/ शिक्षा मित्र रंजीत सिंह ने भी निर्धारित समय सीमा से पहले सोमवार को एसआईआर का कार्य पूरा कर दिया। मंगलवार को एसडीएम कार्यालय में बीएलओ रामसनेही और रंजीत सिंह को एसडीएम अजीत प्रताप सिंह, तहसीलदार आशीष गुप्ता ने सम्मानित किया। इस दौरान डीसी मनरेगा हेमंत कुमार, नायब तहसीलदार अभिषक त्रिपाठी, खंड शिक्षा अधिकारी विजय वीरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
बीसलपुर। नगर के तीन मतदान केंद्रों पर एसआईआर से संबंधित प्रपत्र जमा होने की गति काफी धीमी पाई। डीएम ने इस पर कड़ी नाराजगी जताई है। उप जिलाधिकारी नागेंद्र सिंह ने पालिका सभागार में सभासदों की बैठक के दौरान नगर क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर एसआईआर से संबंधित प्रपत्र जमा होने की स्थिति की समीक्षा की। समीक्षा में स्पष्ट हुआ कि नवीन दुबे प्राथमिक विद्यालय, राजकीय महाविद्यालय और परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मतदान केंद्रों पर एसआईआर से संबंधित प्रपत्र जमा होने की स्थिति बेहद लचर है। इन केंद्रों पर अभी दो- दो सौ प्रपत्र भी जमा नहीं हो पाए हैं। उधर, व्यापार फैंस क्लब के जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार गुप्ता ने अपनी टीम के साथ मोहल्ला दुबे में मतदाताओं को एसआईआर की जानकारी देते हुए उनकी भ्रांतियों का निवारण किया। उनके साथ सीता देवी, रामचंद्र, संजय कुमार, संदीप कुमार, मोतीलाल, अनुज जोशी, रामपाल गुप्ता आदि मौजूद रहे।
बंद रहे कई स्कूल, अनुदेशक के हवाले छोड़ा काम
बरखेड़ा। मतदाता सूची केे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण को लेकर जिलाधिकारी ओर से अवकाश दिवस में भी मतदान केंद्र वाले स्कूलों को खोलने और एसआईआर प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके बावजूद ब्लॉक क्षेत्र केे कई स्कूल मंगलवार को बंद रहे। इन स्कूलों में मतदान केंद्र भी हैं।
गांव भैसहा ग्वालपुर, मुड़िया कुंडरी, कोकिला, मुड़िया हुलास, कबूलपुर, शाहपुरा, ईंटारोडा के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अवकाश मना लिया गया। हुलास गांव के स्कूल में पांच शिक्षक तैनात हैं लेकिन मंगलवार को एक भी नहीं पहुंचा। प्राथमिक विद्यालय कबूलपुर में इंचार्ज अध्यापक अनुदेशक के हवाले काम छोड़कर नदारद रहे। पूछे जाने पर खंड शिक्षा अधिकारी अजय कुमार ने कहा कि सभी प्रकार की छुट्टी रद्द कर अध्यापकों को ड्यूटी पर आने के आदेश दिए जा चुके हैं। सभी अनुपस्थित अध्यापकों का एक दिन का वेतन रोककर नोटिस जारी कर कार्रवाई की जाएगी।
एसआईआर प्रपत्र लेकर भरने के लिए स्कूल में गया लेकिन वह बंद मिला। इस कारण निराश होकर लौटना पड़ा।
पंकज कुमार, गांव भैसहा
अपने छोटे पुत्र का एसआईआर प्रपत्र नहीं मिल सका है क्योंकि आज स्कूल में कोई नहीं आया। छुट्टी बताई गई है।
सत्यपाल, गांव मुड़िया कुंडरी
Trending Videos
पूरनपुर। विधानसभा क्षेत्र में तीन लाख 85 हजार 410 मतदाताओं के प्रपत्र अभियान में जमा कर ऑनलाइन होने हैं। इसके लिए 387 बीएलओ लगाए गए हैं। गांव पिपरिया दुलई के बीएलओ/ शिक्षा मित्र रामसनेही और गांव जेठापुर के बीएलओ/ शिक्षा मित्र रंजीत सिंह ने भी निर्धारित समय सीमा से पहले सोमवार को एसआईआर का कार्य पूरा कर दिया। मंगलवार को एसडीएम कार्यालय में बीएलओ रामसनेही और रंजीत सिंह को एसडीएम अजीत प्रताप सिंह, तहसीलदार आशीष गुप्ता ने सम्मानित किया। इस दौरान डीसी मनरेगा हेमंत कुमार, नायब तहसीलदार अभिषक त्रिपाठी, खंड शिक्षा अधिकारी विजय वीरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
बीसलपुर। नगर के तीन मतदान केंद्रों पर एसआईआर से संबंधित प्रपत्र जमा होने की गति काफी धीमी पाई। डीएम ने इस पर कड़ी नाराजगी जताई है। उप जिलाधिकारी नागेंद्र सिंह ने पालिका सभागार में सभासदों की बैठक के दौरान नगर क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर एसआईआर से संबंधित प्रपत्र जमा होने की स्थिति की समीक्षा की। समीक्षा में स्पष्ट हुआ कि नवीन दुबे प्राथमिक विद्यालय, राजकीय महाविद्यालय और परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मतदान केंद्रों पर एसआईआर से संबंधित प्रपत्र जमा होने की स्थिति बेहद लचर है। इन केंद्रों पर अभी दो- दो सौ प्रपत्र भी जमा नहीं हो पाए हैं। उधर, व्यापार फैंस क्लब के जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार गुप्ता ने अपनी टीम के साथ मोहल्ला दुबे में मतदाताओं को एसआईआर की जानकारी देते हुए उनकी भ्रांतियों का निवारण किया। उनके साथ सीता देवी, रामचंद्र, संजय कुमार, संदीप कुमार, मोतीलाल, अनुज जोशी, रामपाल गुप्ता आदि मौजूद रहे।
बंद रहे कई स्कूल, अनुदेशक के हवाले छोड़ा काम
बरखेड़ा। मतदाता सूची केे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण को लेकर जिलाधिकारी ओर से अवकाश दिवस में भी मतदान केंद्र वाले स्कूलों को खोलने और एसआईआर प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके बावजूद ब्लॉक क्षेत्र केे कई स्कूल मंगलवार को बंद रहे। इन स्कूलों में मतदान केंद्र भी हैं।
गांव भैसहा ग्वालपुर, मुड़िया कुंडरी, कोकिला, मुड़िया हुलास, कबूलपुर, शाहपुरा, ईंटारोडा के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अवकाश मना लिया गया। हुलास गांव के स्कूल में पांच शिक्षक तैनात हैं लेकिन मंगलवार को एक भी नहीं पहुंचा। प्राथमिक विद्यालय कबूलपुर में इंचार्ज अध्यापक अनुदेशक के हवाले काम छोड़कर नदारद रहे। पूछे जाने पर खंड शिक्षा अधिकारी अजय कुमार ने कहा कि सभी प्रकार की छुट्टी रद्द कर अध्यापकों को ड्यूटी पर आने के आदेश दिए जा चुके हैं। सभी अनुपस्थित अध्यापकों का एक दिन का वेतन रोककर नोटिस जारी कर कार्रवाई की जाएगी।
एसआईआर प्रपत्र लेकर भरने के लिए स्कूल में गया लेकिन वह बंद मिला। इस कारण निराश होकर लौटना पड़ा।
पंकज कुमार, गांव भैसहा
अपने छोटे पुत्र का एसआईआर प्रपत्र नहीं मिल सका है क्योंकि आज स्कूल में कोई नहीं आया। छुट्टी बताई गई है।
सत्यपाल, गांव मुड़िया कुंडरी

निरीक्षण के दौरान एसआईआर कार्यों की जांच करते प्रभारी बीएसए। स्रोत विभाग

निरीक्षण के दौरान एसआईआर कार्यों की जांच करते प्रभारी बीएसए। स्रोत विभाग

निरीक्षण के दौरान एसआईआर कार्यों की जांच करते प्रभारी बीएसए। स्रोत विभाग

निरीक्षण के दौरान एसआईआर कार्यों की जांच करते प्रभारी बीएसए। स्रोत विभाग

निरीक्षण के दौरान एसआईआर कार्यों की जांच करते प्रभारी बीएसए। स्रोत विभाग