{"_id":"6925e40d1509d0adce0dde10","slug":"police-took-action-in-shops-around-50-educational-institutions-mandi-news-c-90-1-ssml1045-177348-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mandi News: 50 शिक्षण संस्थानों के आसपास दुकानों में पुलिस ने की कार्रवाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandi News: 50 शिक्षण संस्थानों के आसपास दुकानों में पुलिस ने की कार्रवाई
विज्ञापन
विज्ञापन
मंडी। तंबाकू उत्पादों की अवैध बिक्री एवं खुली सिगरेट एवं तंबाकू बेचने के विरुद्ध मंगलवार को जिलेभर में मंडी पुलिस ने अभियान चलाया। इस दौरान करीब 50 से अधिक शिक्षण संस्थानों के आसपास की दुकानों पर छापामारी की। पुलिस को इस अभियान में शिक्षण संस्थानों के आसपास खुली सिगरेट, बीड़ी और खैनी और अन्य सामान बरामद हुआ। इस पर पुलिस ने तंबाकू एक्ट के तहत 14 और एक्साइज एक्ट के तहत एक एफआईआर दर्ज की। एक साथ जिलेभर में की गई कार्रवाई से दुकानदारों में अफरातफरी मची रही।
पुलिस थाना सरकाघाट के तहत दो एफआईआर दर्ज की गई। पपलोग में एक्साइज एक्ट एवं हिमाचल प्रदेश लूज सिगरेट एवं तंबाकू उत्पाद विक्रय निषेध अधिनियम 2016 की धारा सात के तहत कुलदीप कुमार के विरुद्ध कार्रवाई की गई। इस दौरान शराब की बोतलें और 39 पैकेट तम्बाकू बरामद हुए। तंबाकू एक्ट के तहत पपलोग में ही मंजीत सिंह के विरुद्ध कार्रवाई की गई, जिसमें 2 पैकेट फोर स्क्वायर और 3 सिगरेट गोल्ड फ्लैक बरामद की गई।
थाना जोगिंद्रनगर के तहत दो एफआईआर दर्ज की गई। लक्की जनरल स्टोर भट्ठा से प्रवीण कुमार और अपर सेरी से अमित कुमार के खिलाफ बिना लाइसेंस तंबाकू उत्पाद बेचने पर कार्रवाई की गई।
थाना पधर के तहत आईआईटी कमांद के पास गुड्डू राम की खोखा दुकान से बिना लाइसेंस तंबाकू उत्पाद बेचने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई। थाना सदर मंडी के तहत पुलिस चौकी कोटली के क्षेत्र में लाभ सिंह की दुकान से तंबाकू, सिगरेट, बीड़ी और खैनी आदि बरामद होने पर नियमानुसार कार्रवाई अमल पर लाई गई।
थाना सुंदरनगर में दो एफआईआर दर्ज की गई। इसमें कपाही स्कूल के निकट मोहन लाल की दुकान से खुली सिगरेट और दीप कुमार की दुकान से खुली सिगरेट एवं तंबाकू बरामद होने पर एफआईआर दर्ज की गई। इसी तरह धर्मपुर पुलिस थाना के तहत मंडप बाजार नजदीक सरकारी स्कूल के पास बलवंत सिंह जम्वाल की दुकान से खुली सिगरेट बरामद होने पर प्राथमिकी दर्ज की गई। सभी मामलों में बरामद सामान को सील कर पुलिस कब्जे में लिया। इस दौरान नशे के खिलाफ भी जागरूकता फैलाई गई।
उधर, एसपी साक्षी वर्मा ने बताया कि अभियान के तहत जांच पड़ताल कर नियमानुसार कार्रवाई की गई है। उन्होंने सभी दुकानदारों से नियमों का पालन करने का आग्रह किया है। संवाद
Trending Videos
पुलिस थाना सरकाघाट के तहत दो एफआईआर दर्ज की गई। पपलोग में एक्साइज एक्ट एवं हिमाचल प्रदेश लूज सिगरेट एवं तंबाकू उत्पाद विक्रय निषेध अधिनियम 2016 की धारा सात के तहत कुलदीप कुमार के विरुद्ध कार्रवाई की गई। इस दौरान शराब की बोतलें और 39 पैकेट तम्बाकू बरामद हुए। तंबाकू एक्ट के तहत पपलोग में ही मंजीत सिंह के विरुद्ध कार्रवाई की गई, जिसमें 2 पैकेट फोर स्क्वायर और 3 सिगरेट गोल्ड फ्लैक बरामद की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
थाना जोगिंद्रनगर के तहत दो एफआईआर दर्ज की गई। लक्की जनरल स्टोर भट्ठा से प्रवीण कुमार और अपर सेरी से अमित कुमार के खिलाफ बिना लाइसेंस तंबाकू उत्पाद बेचने पर कार्रवाई की गई।
थाना पधर के तहत आईआईटी कमांद के पास गुड्डू राम की खोखा दुकान से बिना लाइसेंस तंबाकू उत्पाद बेचने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई। थाना सदर मंडी के तहत पुलिस चौकी कोटली के क्षेत्र में लाभ सिंह की दुकान से तंबाकू, सिगरेट, बीड़ी और खैनी आदि बरामद होने पर नियमानुसार कार्रवाई अमल पर लाई गई।
थाना सुंदरनगर में दो एफआईआर दर्ज की गई। इसमें कपाही स्कूल के निकट मोहन लाल की दुकान से खुली सिगरेट और दीप कुमार की दुकान से खुली सिगरेट एवं तंबाकू बरामद होने पर एफआईआर दर्ज की गई। इसी तरह धर्मपुर पुलिस थाना के तहत मंडप बाजार नजदीक सरकारी स्कूल के पास बलवंत सिंह जम्वाल की दुकान से खुली सिगरेट बरामद होने पर प्राथमिकी दर्ज की गई। सभी मामलों में बरामद सामान को सील कर पुलिस कब्जे में लिया। इस दौरान नशे के खिलाफ भी जागरूकता फैलाई गई।
उधर, एसपी साक्षी वर्मा ने बताया कि अभियान के तहत जांच पड़ताल कर नियमानुसार कार्रवाई की गई है। उन्होंने सभी दुकानदारों से नियमों का पालन करने का आग्रह किया है। संवाद