{"_id":"6925e4b3a8f322c7090fb915","slug":"jaundice-spreads-through-contaminated-water-and-food-in-sarkaghat-mandi-news-c-90-1-ssml1045-177331-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mandi News: सरकाघाट में दूषित जल, भोजन से फैला पीलिया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandi News: सरकाघाट में दूषित जल, भोजन से फैला पीलिया
विज्ञापन
विज्ञापन
सरकाघाट (मंडी)। दूषित जल और भोजन से ही उपमंडल सरकारघाट में पीलिया के मामले सामने आए। इसकी पुष्टि रक्त जांच में हुई है। पीलिया के मरीजों में हेपेटाइटिस ए पाया गया है जो दूषित जल और भोजन से होता है। सरकाघाट में 10 दिनों से पीलिया के मामले सामने आ रहे हैं। अब तक नागरिक अस्पताल सरकाघाट में कुल 24 मरीज सामने आ चुके हैं। अधिकतर मरीज सरकाघाट कॉलेज और निजी स्कूल के विद्यार्थी हैं। इन्हीं दोनों जगहों की पेयजल टंकियाें में हल्की गंदगी मिली थी।
जल शक्ति विभाग का दावा है कि उनकी ओर से भरे गए सभी 25 से 27 सैंपल जांच में पास हुए हैं। पीलिया के मामले सामने आने पर ग्रामीणों में हड़कंप मचा हुआ है। अस्पताल से अधिकतर मरीज इलाज के बाद स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। एक मरीज को सोमवार को डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब सात मरीज अस्पताल में भर्ती हैं और उनका उपचार जारी है। पूर्व में जोगिंद्रनगर उपमंडल में पीलिया कहर मचा चुका है। यहां पीलिया की चपेट में आने से लोगों की मौत रिपोर्ट हो चुकी है। ऐसे में पीलिया फैलने के सही कारण जानना भी जरूरी है ताकि एहतियात बरती जा सके।
उधर, सिविल अस्पताल सरकाघाट के एसएमओ डॉ. संजीव कुमार ने आग्रह किया कि क्षेत्रवासी उबला हुआ पानी पीयें, घरों और आसपास की स्वच्छता बनाए रखें तथा क्लोरीनयुक्त पानी का ही उपयोग करें। वहीं, बीएमओ डाॅ. अनिल कुमार ने बताया कि सरकाघाट काॅलेज व निजी स्कूल की टंकियों में हल्की गंदगी मिली थी।
....
जल शक्ति विभाग के अधीक्षण अभियंता विवेक हाजरी ने बताया कि विभाग लगातार मेडिकल टीम के साथ मिलकर टैंकों की सफाई, क्लोरीनेशन और पानी की नियमित सैंपलिंग कर रहा है। अभी तक प्राप्त रिपोर्ट सामान्य पाई गई है। फिर भी विभाग ने एहतियातन निगरानी बढ़ा दी है। उन्होंने कहा कि किसी भी संभावित खतरे को रोकने के लिए टीम रोजाना फील्ड का दौरा कर रही है।
000
Trending Videos
जल शक्ति विभाग का दावा है कि उनकी ओर से भरे गए सभी 25 से 27 सैंपल जांच में पास हुए हैं। पीलिया के मामले सामने आने पर ग्रामीणों में हड़कंप मचा हुआ है। अस्पताल से अधिकतर मरीज इलाज के बाद स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। एक मरीज को सोमवार को डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब सात मरीज अस्पताल में भर्ती हैं और उनका उपचार जारी है। पूर्व में जोगिंद्रनगर उपमंडल में पीलिया कहर मचा चुका है। यहां पीलिया की चपेट में आने से लोगों की मौत रिपोर्ट हो चुकी है। ऐसे में पीलिया फैलने के सही कारण जानना भी जरूरी है ताकि एहतियात बरती जा सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
उधर, सिविल अस्पताल सरकाघाट के एसएमओ डॉ. संजीव कुमार ने आग्रह किया कि क्षेत्रवासी उबला हुआ पानी पीयें, घरों और आसपास की स्वच्छता बनाए रखें तथा क्लोरीनयुक्त पानी का ही उपयोग करें। वहीं, बीएमओ डाॅ. अनिल कुमार ने बताया कि सरकाघाट काॅलेज व निजी स्कूल की टंकियों में हल्की गंदगी मिली थी।
....
जल शक्ति विभाग के अधीक्षण अभियंता विवेक हाजरी ने बताया कि विभाग लगातार मेडिकल टीम के साथ मिलकर टैंकों की सफाई, क्लोरीनेशन और पानी की नियमित सैंपलिंग कर रहा है। अभी तक प्राप्त रिपोर्ट सामान्य पाई गई है। फिर भी विभाग ने एहतियातन निगरानी बढ़ा दी है। उन्होंने कहा कि किसी भी संभावित खतरे को रोकने के लिए टीम रोजाना फील्ड का दौरा कर रही है।
000