{"_id":"6925e662ea6ae19c8b02755d","slug":"preparations-for-the-governments-three-year-program-have-begun-and-concrete-arrangements-will-be-made-mandi-news-c-90-1-ssml1045-177272-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mandi News: सरकार के तीन साल के कार्यक्रम की तैयारियां शुरू, होंगे पुख्ता प्रबंध","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandi News: सरकार के तीन साल के कार्यक्रम की तैयारियां शुरू, होंगे पुख्ता प्रबंध
विज्ञापन
विज्ञापन
मंडी। प्रदेश सरकार का तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर मंडी में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह की तैयारियों के लिए मंगलवार को उपायुक्त अपूर्व देवगन की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें कार्यक्रम की रूपरेखा तय करते हुए विभिन्न विभागीय अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गईं।
उपायुक्त अपूर्व देवगन ने कहा कि कार्यक्रम के लिए प्रस्तावित स्थल पड्डल मैदान में सभी प्रबंध समय पर पूरे किए जाएं। सभी अधिकारी एवं कर्मचारी आपसी समन्वय से कर्तव्यों का निर्वहन करें। कार्यक्रम के लिए विभिन्न समितियां भी गठित की जा रही हैं। प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी लोगों तक पहुंचाने के लिए समारोह स्थल पर विभागीय प्रदर्शनियां भी लगाई जाएंगी। बैठने की व्यवस्था सहित परिवहन एवं गाड़ियों के पार्किंग स्थल चिह्नित करने और यातायात के लिए समुचित योजना तैयार करने पर भी चर्चा की गई। मंडी तथा अन्य जिलों से आने वाले लाभार्थियों के आवागमन, ठहराव एवं भोजन इत्यादि की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से सरकार की कल्याणकारी योजनाओं व एंटी चिट्टा अभियान पर लोगों को जागरूक किया जाएगा। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त गुरसिमर सिंह, एडीएम डॉ. मदन कुमार, एसडीएम मंडी रुपिंदर कौर और अन्य मौजूद रहे। संवाद
Trending Videos
उपायुक्त अपूर्व देवगन ने कहा कि कार्यक्रम के लिए प्रस्तावित स्थल पड्डल मैदान में सभी प्रबंध समय पर पूरे किए जाएं। सभी अधिकारी एवं कर्मचारी आपसी समन्वय से कर्तव्यों का निर्वहन करें। कार्यक्रम के लिए विभिन्न समितियां भी गठित की जा रही हैं। प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी लोगों तक पहुंचाने के लिए समारोह स्थल पर विभागीय प्रदर्शनियां भी लगाई जाएंगी। बैठने की व्यवस्था सहित परिवहन एवं गाड़ियों के पार्किंग स्थल चिह्नित करने और यातायात के लिए समुचित योजना तैयार करने पर भी चर्चा की गई। मंडी तथा अन्य जिलों से आने वाले लाभार्थियों के आवागमन, ठहराव एवं भोजन इत्यादि की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से सरकार की कल्याणकारी योजनाओं व एंटी चिट्टा अभियान पर लोगों को जागरूक किया जाएगा। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त गुरसिमर सिंह, एडीएम डॉ. मदन कुमार, एसडीएम मंडी रुपिंदर कौर और अन्य मौजूद रहे। संवाद