{"_id":"6925e6a24acf2faaa3057d05","slug":"hemang-martial-arts-academy-won-11-medals-mandi-news-c-90-1-mnd1001-177291-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mandi News: हेमांग मार्शल आर्ट अकादमी ने जीते 11 पदक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandi News: हेमांग मार्शल आर्ट अकादमी ने जीते 11 पदक
विज्ञापन
विज्ञापन
जोगिंद्रनगर (मंडी)। मंडी के पड्डल स्थित खेल परिसर के बैडमिंटन हाल में आयोजित खेलो इंडिया अस्मिता पेंचक सिलाट प्रतियोगिता में हेमांग मार्शल आर्ट अकादमी जोगिंद्रनगर की खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर 8 स्वर्ण, 2 रजत और 1 कांस्य पदक अपने नाम किए।
जूनियर वर्ग के 59 किलोग्राम भारवर्ग में अंजलि, प्री-टीन 28 किलोग्राम में सूर्यानी, प्री-टीन 34 किलोग्राम में पलक, प्री-टीन 44 किलोग्राम में आरुषि तथा प्री-टीन 54 किलोग्राम में दिव्या ने स्वर्ण पदक हासिल किए।
सब-जूनियर वर्ग में रिद्धिमा ने 42 किलोग्राम में कांस्य पदक जीता, जबकि नव्या ने 45 किलोग्राम तथा ईशानी ने 51 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त किए। जूनियर वर्ग के 51 किलोग्राम भार वर्ग में चेष्टा ने रजत पदक जीता। सब-जूनियर 39 किलोग्राम भार वर्ग में कृतिका धीमान ने स्वर्ण पदक, जबकि प्री-टीन 32 किलोग्राम भार वर्ग में पलक दो ने रजत पदक प्राप्त किया। हेमांग मार्शल आर्ट अकादमी के मुख्य निदेशक और कोच राकेश कुमार ने सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। संवाद
Trending Videos
जूनियर वर्ग के 59 किलोग्राम भारवर्ग में अंजलि, प्री-टीन 28 किलोग्राम में सूर्यानी, प्री-टीन 34 किलोग्राम में पलक, प्री-टीन 44 किलोग्राम में आरुषि तथा प्री-टीन 54 किलोग्राम में दिव्या ने स्वर्ण पदक हासिल किए।
विज्ञापन
विज्ञापन
सब-जूनियर वर्ग में रिद्धिमा ने 42 किलोग्राम में कांस्य पदक जीता, जबकि नव्या ने 45 किलोग्राम तथा ईशानी ने 51 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त किए। जूनियर वर्ग के 51 किलोग्राम भार वर्ग में चेष्टा ने रजत पदक जीता। सब-जूनियर 39 किलोग्राम भार वर्ग में कृतिका धीमान ने स्वर्ण पदक, जबकि प्री-टीन 32 किलोग्राम भार वर्ग में पलक दो ने रजत पदक प्राप्त किया। हेमांग मार्शल आर्ट अकादमी के मुख्य निदेशक और कोच राकेश कुमार ने सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। संवाद