{"_id":"6925e637d08b5630cf00e64f","slug":"two-surgeons-posted-in-sundernagar-hospital-mandi-news-c-90-1-mnd1021-177287-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mandi News: सुंदरनगर अस्पताल में दो सर्जन तैनात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandi News: सुंदरनगर अस्पताल में दो सर्जन तैनात
विज्ञापन
विज्ञापन
सुंदरनगर (मंडी)। सिविल अस्पताल सुंदरनगर को सर्जन मिलने से अब छोटे ऑपरेशन के लिए नेरचौक मेडिकल कॉलेज और मंडी के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। करीब आठ महीने तक सर्जन के पद खाली रहने के बाद नवंबर में सिविल अस्पताल को दो नए सर्जन मिले हैं। अब इन सर्जन के आने के बाद आठ महीने से बंद ओपीडी और ऑपरेशन सुविधा बहाल हो गई है।
सिविल अस्पताल में सर्जन के पद भरने से ओपीडी भी बढ़ गई। सर्जन न होने से मरीजों को निजी अस्पतालों का भी रुख करना पड़ा है। अब राहत मिल गई। इस सुविधा के शुरू होने से मंडी और बिलासपुर जिले के सीमावर्ती इलाकों के मरीजों को भी फायदा मिलेगा। बता दें कि सुंदरनगर सिविल अस्पताल में वरिष्ठ सर्जन डॉॅ. सूरज के पदोन्नति होने के बाद यह पद खाली था। इस कारण असुविधा पेश आ रही थी।
सुंदरनगर सिविल अस्पताल में नेत्र रोग, हड्डी रोग और सर्जन ओपीडी में दो-दो डॉक्टर होने से इन तीन ओपीडी में छह डॉक्टर सेवाएं दे रहे हैं। कुछ ही समय बाद गायनी ओपीडी में एक नया डॉक्टर भी तैनात होने वाला है। इस तरह से सुंदरनगर में स्वास्थ्य सुविधाओं में इजाफा हुआ है।
....
नए सर्जन आने के बाद सुंदरनगर सिविल अस्पताल में करीब 100 ओपीडी बढ़ी है। अब ऑपरेशन अस्पताल में हो रहे हैं। मरीजों को बेहतर सुविधाएं प्रदान के लिए कृतसंकल्प हैं।
-डॉ. चमन ठाकुर, एसएमओ, सिविल अस्पताल सुंदरनगर
Trending Videos
सिविल अस्पताल में सर्जन के पद भरने से ओपीडी भी बढ़ गई। सर्जन न होने से मरीजों को निजी अस्पतालों का भी रुख करना पड़ा है। अब राहत मिल गई। इस सुविधा के शुरू होने से मंडी और बिलासपुर जिले के सीमावर्ती इलाकों के मरीजों को भी फायदा मिलेगा। बता दें कि सुंदरनगर सिविल अस्पताल में वरिष्ठ सर्जन डॉॅ. सूरज के पदोन्नति होने के बाद यह पद खाली था। इस कारण असुविधा पेश आ रही थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सुंदरनगर सिविल अस्पताल में नेत्र रोग, हड्डी रोग और सर्जन ओपीडी में दो-दो डॉक्टर होने से इन तीन ओपीडी में छह डॉक्टर सेवाएं दे रहे हैं। कुछ ही समय बाद गायनी ओपीडी में एक नया डॉक्टर भी तैनात होने वाला है। इस तरह से सुंदरनगर में स्वास्थ्य सुविधाओं में इजाफा हुआ है।
....
नए सर्जन आने के बाद सुंदरनगर सिविल अस्पताल में करीब 100 ओपीडी बढ़ी है। अब ऑपरेशन अस्पताल में हो रहे हैं। मरीजों को बेहतर सुविधाएं प्रदान के लिए कृतसंकल्प हैं।
-डॉ. चमन ठाकुर, एसएमओ, सिविल अस्पताल सुंदरनगर