{"_id":"696ea6bdd3844f1df301eb27","slug":"pu-senate-elections-announced-voting-on-september-20-chandigarh-news-c-16-pkl1079-927547-2026-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandigarh News: पीयू सीनेट चुनाव की घोषणा, 20 सितंबर को मतदान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandigarh News: पीयू सीनेट चुनाव की घोषणा, 20 सितंबर को मतदान
विज्ञापन
विज्ञापन
चंडीगढ़। पंजाब यूनिवर्सिटी ने 2026 के सीनेट चुनावों का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। मतदान 20 सितंबर को होंगे। यूनिवर्सिटी प्रशासन के अनुसार नए रजिस्टर्ड ग्रेजुएट के रूप में नाम दर्ज कराने के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 फरवरी तय की गई है। पंजीकरण के लिए निर्धारित संयुक्त शुल्क 15 रुपये है जिसे आवेदन के साथ यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार कार्यालय में जमा करना होगा।
मतदान का अधिकार पाने के लिए पुराने रजिस्टर्ड ग्रेजुएट का यदि कोई बकाया राशि है तो उसे 23 फरवरी तक जमा कराना अनिवार्य होगा। बकायेदार रजिस्टर्ड ग्रेजुएट की सूची जल्द ही पीयू की आधिकारिक वेबसाइट और पीयू के इलेक्शन सेल (सहायक रजिस्ट्रार) के कार्यालय में उपलब्ध कराई जाएगी।
24 मार्च को सप्लीमेंटरी रजिस्टर्ड ग्रेजुएट की सूची जारी की जाएगी। पते में बदलाव की सूचना देने की अंतिम तिथि 23 अप्रैल है। दावे और आपत्तियां दर्ज कराने की अंतिम तिथि 22 जून है। रजिस्ट्रार की ओर से दावों और आपत्तियों की जांच 2 जुलाई को की जाएगी। रजिस्ट्रार के निर्णय के खिलाफ आपत्तियों पर समिति की बैठक 3 जुलाई को होगी। फाइनल रजिस्टर्ड ग्रेजुएट सूची का प्रकाशन 27 जुलाई को होगा।
Trending Videos
मतदान का अधिकार पाने के लिए पुराने रजिस्टर्ड ग्रेजुएट का यदि कोई बकाया राशि है तो उसे 23 फरवरी तक जमा कराना अनिवार्य होगा। बकायेदार रजिस्टर्ड ग्रेजुएट की सूची जल्द ही पीयू की आधिकारिक वेबसाइट और पीयू के इलेक्शन सेल (सहायक रजिस्ट्रार) के कार्यालय में उपलब्ध कराई जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
24 मार्च को सप्लीमेंटरी रजिस्टर्ड ग्रेजुएट की सूची जारी की जाएगी। पते में बदलाव की सूचना देने की अंतिम तिथि 23 अप्रैल है। दावे और आपत्तियां दर्ज कराने की अंतिम तिथि 22 जून है। रजिस्ट्रार की ओर से दावों और आपत्तियों की जांच 2 जुलाई को की जाएगी। रजिस्ट्रार के निर्णय के खिलाफ आपत्तियों पर समिति की बैठक 3 जुलाई को होगी। फाइनल रजिस्टर्ड ग्रेजुएट सूची का प्रकाशन 27 जुलाई को होगा।