{"_id":"6169cec82e15bb69e31aa6d1","slug":"punjab-bjp-state-president-held-farmer-leaders-responsible-for-the-murder-on-singhu-border","type":"story","status":"publish","title_hn":"कुंडली बॉर्डर हत्याकांड: भाजपा पंजाब प्रदेशाध्यक्ष बोले- किसान आंदोलन का उजागर हुआ तालिबानी चेहरा, किसान नेताओं को ठहराया जिम्मेदार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कुंडली बॉर्डर हत्याकांड: भाजपा पंजाब प्रदेशाध्यक्ष बोले- किसान आंदोलन का उजागर हुआ तालिबानी चेहरा, किसान नेताओं को ठहराया जिम्मेदार
अमर उजाला ब्यूरो, चंडीगढ़
Published by: भूपेंद्र सिंह
Updated Sat, 16 Oct 2021 12:26 AM IST
सार
कुंडली बॉर्डर पर शुक्रवार सुबह हुई युवक की बर्बर हत्या को पंजाब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने तालिबान जैसा बताया है। उन्होंने इस हत्या के लिए किसान नेताओं को जिम्मेदार ठहराते हुए किसान आंदोलन पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि भाजपा इसकी कड़ी निंदा करती है।
विज्ञापन
भारतीय जनता पार्टी पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा
- फोटो : Facebook Profile Ashwani Sharma
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय जनता पार्टी पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने कहा कि कुंडली बॉर्डर पर युवक की हुई नृशंस हत्या से किसान आंदोलन का तालिबानी चेहरा उजागर हो गया है। संयुक्त किसान मोर्चा के आंदोलनकारियों की ओर से पंजाब के अनुसूचित जाति युवक की नृशंस हत्या की भाजपा कड़ी निंदा करती है। शर्मा ने घटनास्थल पर हुई घटना की सारी जिम्मेदारी संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं की बताई है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से युवक को प्रताड़ित किया गया और बेरहमी से उसकी हत्या की गई है, उससे किसान आंदोलन का बर्बरता का नया चेहरा और भयानक स्तर सामने आया है।
अश्वनी शर्मा ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा के नेता धरनास्थल पर सुरक्षा बलों को अंदर नहीं आने देते, इसलिए सुरक्षा की सारी जिम्मेदारी इन किसान नेताओं की बनती है। किसान संगठनों के कार्यकर्ताओं को कानून का कोई डर नहीं है। गलती कितनी भी बड़ी हो, लेकिन किसी को आरोपी को जान से मारने का हक नहीं है। आंदोलनकारियों ने मृतक का शव मुख्य स्टेज के पीछे लगे बैरिकेड से बांध दिया। उसे घसीटते हुए बुरी तरह पीटा गया, लेकिन किसान नेताओं को इसका कैसे पता नहीं चला।
यह भी पढ़ें: कुंडली बॉर्डर हत्याकांड: राष्ट्रीय एससी आयोग ने हरियाणा के डीजीपी से मांगा जवाब, कहा- हाथ-पैर काटकर कत्ल तालिबानी बर्बरता जैसा
शर्मा ने मांग की कि आंदोलन के नेता और खासकर संयुक्त किसान मोर्चा से जुड़े नेता इस बर्बर कृत्य की पूरी जिम्मेदारी लें। क्योंकि वादे के अनुसार आंदोलन स्थल पर शांति बनाए रखने में किसान नेता पूरी तरह विफल रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और वह किसान नेताओं से भी अपील करते हैं कि इस घटना के आरोपी पुलिस के हवाले किए जाएं, ताकि कानूनी कार्रवाई की जा सके।
Trending Videos
अश्वनी शर्मा ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा के नेता धरनास्थल पर सुरक्षा बलों को अंदर नहीं आने देते, इसलिए सुरक्षा की सारी जिम्मेदारी इन किसान नेताओं की बनती है। किसान संगठनों के कार्यकर्ताओं को कानून का कोई डर नहीं है। गलती कितनी भी बड़ी हो, लेकिन किसी को आरोपी को जान से मारने का हक नहीं है। आंदोलनकारियों ने मृतक का शव मुख्य स्टेज के पीछे लगे बैरिकेड से बांध दिया। उसे घसीटते हुए बुरी तरह पीटा गया, लेकिन किसान नेताओं को इसका कैसे पता नहीं चला।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: कुंडली बॉर्डर हत्याकांड: राष्ट्रीय एससी आयोग ने हरियाणा के डीजीपी से मांगा जवाब, कहा- हाथ-पैर काटकर कत्ल तालिबानी बर्बरता जैसा
शर्मा ने मांग की कि आंदोलन के नेता और खासकर संयुक्त किसान मोर्चा से जुड़े नेता इस बर्बर कृत्य की पूरी जिम्मेदारी लें। क्योंकि वादे के अनुसार आंदोलन स्थल पर शांति बनाए रखने में किसान नेता पूरी तरह विफल रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और वह किसान नेताओं से भी अपील करते हैं कि इस घटना के आरोपी पुलिस के हवाले किए जाएं, ताकि कानूनी कार्रवाई की जा सके।