सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Punjab Deputy Chief Minister Sukhjinder Singh Randhawa suspects deep conspiracy in Kundli border murder case

कुंडली बाॅर्डर हत्याकांड: पंजाब के उप मुख्यमंत्री रंधावा को हत्याकांड में गहरी साजिश का शक, कृषि मंत्री के साथ निहंग की फोटो पर उठाए सवाल

अमर उजाला ब्यूरो, चंडीगढ़ Published by: भूपेंद्र सिंह Updated Tue, 19 Oct 2021 08:47 PM IST
विज्ञापन
सार

निहंग बाबा अमनदीप सिंह की केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर के साथ फोटो वायरल होने पर पंजाब के उप मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने हत्याकांड को एक गहरी साजिश होने की आशंका जताई है। फोटो वायरल होने पर बवाल मचा हुआ है। 

Punjab Deputy Chief Minister Sukhjinder Singh Randhawa suspects deep conspiracy in Kundli border murder case
सुखजिंदर सिंह रंधावा (फाइल फोटो) - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पंजाब के उप मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा है कि कुंडली बॉर्डर पर हुए लखबीर सिंह हत्याकांड किसानों के संघर्ष को नुकसान पहुंचाने की एक गहरी साजिश लगती है। तरनतारन के अनुसूचित जाति से संबंधित युवक के कत्ल की घटना का जिक्र करते हुए उप मुख्यमंत्री ने पूर्ण न्याय का वादा करते हुए कहा कि सरकार मामले की गहराई तक पहुंचेगी और असली साजिशकर्ताओं को बेनकाब करेगी।

loader


उन्होंने कहा कि वायरल हुए फोटो से पता चलता है कि निहंग नेताओं में से एक नेता के केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से गहरे संबंध हैं। इस खुलासे के मद्देनजर उन्होंने कहा कि इस हत्याकांड ने अब अलग मोड़ ले लिया है। वहीं निहंग नेता अब लखबीर सिंह की हत्या के मुख्य दोषी को बचाने की कोशिशें कर रहे हैं। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि अनुसूचित जाति परिवार से संबंधित लखबीर सिंह गांव चीमा कलां का रहने वाला था और गरीब परिवार से था।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें: सोनीपत: सिंघु हत्याकांड के बाद वायरल तस्वीर पर मचा बवाल, कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर के साथ दिखे निहंग अमनदीप सिंह

हमें यह पता लगाने की जरूरत है कि उसे कुंडली बॉर्डर पर उसे कौन लेकर गया और किसने दिल्ली तक उसकी यात्रा का खर्च किया। क्योंकि उसके पास अपनी रोटी के लिए भी पैसे नहीं थे। उन्होंने स्थानीय प्रशासन को उन कारणों की जांच करने की हिदायत दी, जिन कारणों से लखवीर चीमा कलां गांव से कुंडली बॉर्डर गया।

रंधावा ने कहा कि निहंग नेता को केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के साथ अपनी मुलाकात का कारण बताना होगा। यह भी बताना होगा कि क्या उनको तीन खेती कानून के विरुद्ध मुहिम का नेतृत्व कर रहे किसान यूनियनों की तरफ से ऐसा करने का आदेश दिया गया था।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed