{"_id":"616ee1961e194d77c22acec8","slug":"punjab-deputy-chief-minister-sukhjinder-singh-randhawa-suspects-deep-conspiracy-in-kundli-border-murder-case","type":"story","status":"publish","title_hn":"कुंडली बाॅर्डर हत्याकांड: पंजाब के उप मुख्यमंत्री रंधावा को हत्याकांड में गहरी साजिश का शक, कृषि मंत्री के साथ निहंग की फोटो पर उठाए सवाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कुंडली बाॅर्डर हत्याकांड: पंजाब के उप मुख्यमंत्री रंधावा को हत्याकांड में गहरी साजिश का शक, कृषि मंत्री के साथ निहंग की फोटो पर उठाए सवाल
अमर उजाला ब्यूरो, चंडीगढ़
Published by: भूपेंद्र सिंह
Updated Tue, 19 Oct 2021 08:47 PM IST
विज्ञापन
सार
निहंग बाबा अमनदीप सिंह की केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर के साथ फोटो वायरल होने पर पंजाब के उप मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने हत्याकांड को एक गहरी साजिश होने की आशंका जताई है। फोटो वायरल होने पर बवाल मचा हुआ है।

सुखजिंदर सिंह रंधावा (फाइल फोटो)
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पंजाब के उप मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा है कि कुंडली बॉर्डर पर हुए लखबीर सिंह हत्याकांड किसानों के संघर्ष को नुकसान पहुंचाने की एक गहरी साजिश लगती है। तरनतारन के अनुसूचित जाति से संबंधित युवक के कत्ल की घटना का जिक्र करते हुए उप मुख्यमंत्री ने पूर्ण न्याय का वादा करते हुए कहा कि सरकार मामले की गहराई तक पहुंचेगी और असली साजिशकर्ताओं को बेनकाब करेगी।

उन्होंने कहा कि वायरल हुए फोटो से पता चलता है कि निहंग नेताओं में से एक नेता के केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से गहरे संबंध हैं। इस खुलासे के मद्देनजर उन्होंने कहा कि इस हत्याकांड ने अब अलग मोड़ ले लिया है। वहीं निहंग नेता अब लखबीर सिंह की हत्या के मुख्य दोषी को बचाने की कोशिशें कर रहे हैं। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि अनुसूचित जाति परिवार से संबंधित लखबीर सिंह गांव चीमा कलां का रहने वाला था और गरीब परिवार से था।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: सोनीपत: सिंघु हत्याकांड के बाद वायरल तस्वीर पर मचा बवाल, कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर के साथ दिखे निहंग अमनदीप सिंह
हमें यह पता लगाने की जरूरत है कि उसे कुंडली बॉर्डर पर उसे कौन लेकर गया और किसने दिल्ली तक उसकी यात्रा का खर्च किया। क्योंकि उसके पास अपनी रोटी के लिए भी पैसे नहीं थे। उन्होंने स्थानीय प्रशासन को उन कारणों की जांच करने की हिदायत दी, जिन कारणों से लखवीर चीमा कलां गांव से कुंडली बॉर्डर गया।
रंधावा ने कहा कि निहंग नेता को केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के साथ अपनी मुलाकात का कारण बताना होगा। यह भी बताना होगा कि क्या उनको तीन खेती कानून के विरुद्ध मुहिम का नेतृत्व कर रहे किसान यूनियनों की तरफ से ऐसा करने का आदेश दिया गया था।