{"_id":"688228d9d1702a2e5d011a46","slug":"punjab-governor-gulab-chand-kataria-admitted-to-pgi-chandigarh-2025-07-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"पंजाब के राज्यपाल पीजीआई में भर्ती: प्रशासक की अचानक बिगड़ी तबीयत, अभी चिकित्सकों की निगरानी में कटारिया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पंजाब के राज्यपाल पीजीआई में भर्ती: प्रशासक की अचानक बिगड़ी तबीयत, अभी चिकित्सकों की निगरानी में कटारिया
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Thu, 24 Jul 2025 06:06 PM IST
विज्ञापन
सार
पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया को पीजीआई में भर्ती किया गया है। उनकी अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद पीजीआई में भर्ती किया गया है।

पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया
- फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन
विस्तार
पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया को पीजीआई में भर्ती किया गया है। उनकी अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद पीजीआई में भर्ती किया गया है। बताया जा रहा है कि राज्यपाल को चोट लगी है।
पीजीआई चंडीगढ़ की तरफ से जारी मीडिया बुलेटिन में बताया गया कि प्रशासक गुलाब चंद कटारिया वीरवार दोपहर मामूली चोट लगने के बाद पीजीआई चंडीगढ़ पहुंचे। ऑर्थोपेडिक सर्जरी विभाग के प्रमुख डॉ. विजय जी. गोनी और कार्डियोलॉजी विभाग के डॉ. रोहित मनोज के नेतृत्व में वरिष्ठ विशेषज्ञों की एक टीम ने उनकी जांच की। जांच के बाद उनकी हालत स्थिर पाई गई। अभी वह डॉक्टरों की निगरानी में हैं और जल्द ही अपनी नियमित गतिविधियां फिर से शुरू करेंगे।
पीजीआई के निदेशक प्रो. विवेक लाल और उप निदेशक (प्रशासन) पंकज राय ने भी राज्यपाल कटारिया से मुलाकात की और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

Trending Videos
पीजीआई चंडीगढ़ की तरफ से जारी मीडिया बुलेटिन में बताया गया कि प्रशासक गुलाब चंद कटारिया वीरवार दोपहर मामूली चोट लगने के बाद पीजीआई चंडीगढ़ पहुंचे। ऑर्थोपेडिक सर्जरी विभाग के प्रमुख डॉ. विजय जी. गोनी और कार्डियोलॉजी विभाग के डॉ. रोहित मनोज के नेतृत्व में वरिष्ठ विशेषज्ञों की एक टीम ने उनकी जांच की। जांच के बाद उनकी हालत स्थिर पाई गई। अभी वह डॉक्टरों की निगरानी में हैं और जल्द ही अपनी नियमित गतिविधियां फिर से शुरू करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीजीआई के निदेशक प्रो. विवेक लाल और उप निदेशक (प्रशासन) पंकज राय ने भी राज्यपाल कटारिया से मुलाकात की और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।