{"_id":"635fee393fccab1b8a5845cd","slug":"punjab-police-gets-transit-remand-of-gangster-deepak-tinu","type":"story","status":"publish","title_hn":"मूसेवाला हत्याकांड: गैंगस्टर दीपक टीनू पंजाब पुलिस के हवाले, आज सुबह पहुंचेगा मानसा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मूसेवाला हत्याकांड: गैंगस्टर दीपक टीनू पंजाब पुलिस के हवाले, आज सुबह पहुंचेगा मानसा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: ajay kumar
Updated Tue, 01 Nov 2022 01:51 AM IST
विज्ञापन
सार
एसआईटी ने जांच में पाया है कि मूसेवाला हत्याकांड में पूछताछ के लिए जब उसे तिहाड़ जेल प्रोडक्शन वारंट पर पंजाब लाया गया था, तभी उसने भागने की योजना बनाई थी। टीनू उन 24 आरोपियों में शामिल है, जिनके खिलाफ मूसेवाला हत्याकांड में चार्जशीट दाखिल की गई है।

गैंगस्टर दीपक टीनू
- फोटो : फाइल
विज्ञापन
विस्तार
सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल गैंगस्टर दीपक टीनू को दिल्ली पुलिस ने पंजाब पुलिस के हवाले कर दिया गया है। उसे दिल्ली से मानसा लाया जा रहा है। दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत ने सोमवार को पंजाब पुलिस की ट्रांजिट रिमांड की याचिका मंजूर कर उसे संबंधित अदालत में पेश करने का निर्देश दिया है।

Trending Videos
दीपक टीनू एक अक्तूबर को मानसा पुलिस की हिरासत से फरार हो गया था। बाद में दिल्ली पुलिस ने उसे 19 अक्तूबर को अजमेर से गिरफ्तार किया था। तीन दिन पहले मनसा पुलिस ने टीनू का ट्रांजिट रिमांड लेने की खातिर दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी लेकिन उससे पहले ही दिल्ली पुलिस को उसका तीन दिन का रिमांड मिल गया। इससे मानसा पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा।
विज्ञापन
विज्ञापन
गैंगस्टर को भागने में मदद करने के आरोप में पुलिस अब तक बर्खास्त सीआईए इंस्पेक्टर प्रितपाल और टीनू की प्रेमिका समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। एसआईटी ने जांच में पाया है कि मूसेवाला हत्याकांड में पूछताछ के लिए जब उसे तिहाड़ जेल प्रोडक्शन वारंट पर पंजाब लाया गया था, तभी उसने भागने की योजना बनाई थी। टीनू उन 24 आरोपियों में शामिल है, जिनके खिलाफ मूसेवाला हत्याकांड में चार्जशीट दाखिल की गई है। वह इस हत्याकांड के मास्टरमाइंड लॉरेंस बिश्नोई और जग्गू भगवानपुरिया का करीबी है और उनके साथ विभिन्न जेलों में बंद रहा है।