सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Punjab state president of Shiv Sena Harish Singla arrested in Patiala

Punjab News: शिवसेना के पंजाब प्रदेश अध्यक्ष हरीश सिंगला गिरफ्तार, भड़काऊ पोस्ट करने का आरोप

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़ Published by: ajay kumar Updated Fri, 07 Jul 2023 06:24 PM IST
विज्ञापन
सार

सिंगला के वकील ने कहा कि अदालत में जल्द ही उनकी तरफ से जमानत के लिए याचिका दायर की जाएगी, क्योंकि भारत के संविधान में सभी को बोलने का हक प्राप्त है। वैसे भी सिंगला ने कोई भड़काऊ पोस्ट नहीं डाली है और न ही कोई गलत बयान दिया है।

Punjab state president of Shiv Sena Harish Singla arrested in Patiala
हरीश सिंगला। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी (फाइल फोटो)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

शिवसेना शिंदे ग्रुप के पंजाब प्रधान हरीश सिंगला को शुक्रवार सुबह करीब छह बजे पुलिस ने उनके घर से गिरफ्तार कर लिया। सिंगला के खिलाफ सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने के आरोप में थाना कोतवाली में केस दर्ज किया गया है। दोपहर को सिंगला को पटियाला में जज नवदीप कौर गिल की अदालत में पेश किया गया। जहां से सिंगला को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में पटियाला जेल भेज दिया गया। 

loader


सिंगला ने कहा कि उन्हें पंजाब सरकार की ओर से राजनीतिक रंजिश के चलते गलत मामलों में फंसाया जा रहा है। उन्होंने कभी किसी तरह की कोई नफरती बयान नहीं दिया। आगे कहा कि पंजाब सरकार हिंदुओं के साथ अन्याय कर रही है। वह पहले भी खालिस्तानी विरोधी थे और आगे भी हमेशा रहेंगे। साथ ही कहा कि उनके साथ जो हुआ, यह सारा मामला महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के ध्यान में है।
विज्ञापन
विज्ञापन


यहां गौरतलब है कि साल 2022 में अप्रैल महीने में श्री काली माता मंदिर के बाहर हुई हिंसा के मामले में भी सिंगला मुख्य आरोपी रहे हैं। इस मामले में वह करीब एक महीने तक पटियाला जेल में बंद रहे थे। सिंगला ने ही उस समय खालिस्तानी विरोधी मार्च निकाला था। इसके विरोध में कुछ सिख कट्टरपंथी भी सड़कों पर उतर आए थे और दोनों पक्षों में श्री काली माता मंदिर के बाहर टकराव हो गया था।

दरअसल, बीते दिनों जब मीडिया में खबरें आईं कि सिख कट्टरपंथी गुरपतवंत सिंह पन्नू की अमेरिका में मौत हो गई है तो उस समय सिंगला ने सोशल मीडिया पर सिख कट्टरपंथियों के खिलाफ एक पोस्ट डाली थी। इस पोस्ट के आधार पर थाना कोतवाली पुलिस ने सिंगला के खिलाफ धारा 153-ए, 504 आईपीसी यानी धर्म व जाति के आधार पर दो पक्षों में दुश्मनी पैदा कराने के आरोप में केस दर्ज किया है और सिंगला को उनके घर से गिरफ्तार किया गया है। 

सिंगला के वकील ने कहा कि अदालत में जल्द ही उनकी तरफ से जमानत के लिए याचिका दायर की जाएगी, क्योंकि भारत के संविधान में सभी को बोलने का हक प्राप्त है। वैसे भी सिंगला ने कोई भड़काऊ पोस्ट नहीं डाली है और न ही कोई गलत बयान दिया है। उधर, पुलिस का कहना है कि जिले में अमन व कानून की स्थिति को बहाल रखने के लिए सिंगला के खिलाफ कार्रवाई की गई है।



 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed