सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Rs 252 crore of people of Haryana trapped in Kabootar Bazi

Haryana News: कबूतरबाजी में हरियाणा के लोगों के फंसे 252 करोड़, 662 गिरफ्तार, 4.75 करोड़ बरामद

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़ Published by: ajay kumar Updated Fri, 15 Dec 2023 12:04 AM IST
सार

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि कबूतरबाजी के मामलो में पीड़ित व्यक्तियों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर 80530-03400 भी जारी की गई। इस पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

विज्ञापन
Rs 252 crore of people of Haryana trapped in Kabootar Bazi
हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज। - फोटो : फाइल
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हरियाणा में कबूतरबाजी के 1008 मामलों में लोगों के करीब 252 करोड़ रुपये फंसे हैं। एसआईटी ने दलालों पर शिकंजा कसते हुए 662 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें 65 ट्रैवल एजेंसियां के सदस्य भी शामिल हैं। साथ ही इनसे 4.75 करोड़ रुपये बरामद किए हैं। बकाया राशि के रिकवरी के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं। इसके अलावा विदेश में बैठे दलालों के पासपोर्ट रद्द कराने की प्रक्रिया भी शुरू की जा रही है ताकि ये फर्जीवाड़ा रोका जा सके। साथ ही 30 दलालों के एलओसी (लुक आउट सरकुलर) जारी कराए हैं।

Trending Videos


गुरुवार को गृह मंत्री अनिल विज के कार्यालय में एसआईटी ने यह तथ्य मीडिया के सामने रखे। एसआईटी प्रमुख आईजी सिबास कविराज ने कहा कि विदेश भेजने के नाम पर 8 लाख रुपये से लेकर 60 लाख रुपये तक धोखाधडी की गई है, जोकि औसतन 25 लाख रुपये है। एसआईटी ने बार बार लोगों से धोखा करने वाले 80 से ज्यादा लोगों की हिस्ट्री सीट खोली है। जांच में ये भी सामने आया है कि प्रदेश के युवाओं को लैटिन अमेरिकी देशों के साथ-साथ यूके और यूएसए में डोंकी के माध्यम से भेजा जाना बताया जाता है और भोले-भाले लोग वहां पर जाकर फंस जाते हैं। कई जाली वीजा के मामले भी सामने आए हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

हर दिन दो आरोपी गिरफ्तार

गृह मंत्री अनिल विज के आदेश पर कबूतरबाजी के मामलों के लिए आईपीएस भारती अरोड़ा के नेतृत्व में 2 जून, 2020 को एसआईटी बनाई थी। 30 नंबवर, 2021 तक एसआईटी ने कुल 486 केस दर्ज किए और 593 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान 1,81,57,800 रुपये बरामद किए गए। इसके बाद विज ने 17 अप्रैल, 2023 को आईजी सिबास कविराज की अध्यक्षता में नई एसआईटी बनाई। इसमें आईपीएस अभिषेक जोरवाल और आईपीएस जशनदीप रंधावा को शामिल किया। नई एसआईटी को 383 पुराने केस मिले थे, इनमें 153 और नए केसों 625 केसों में 356 आरोपी गिरफ्तार किए। एसआईटी ने अब तक 625 केस दर्ज कर कुल 509 को आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे 2.94 करोड़ रिकवर किए। 125 नए केसों की जांच एसआईटी कर रही है।

हेल्पलाइन नंबर पर दें शिकायत

प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि कबूतरबाजी के मामलो में पीड़ित व्यक्तियों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर 80530-03400 भी जारी की गई। इस पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। अंबाला रेंज कार्यालय में ऐसी शिकायतों व अभियोग पर निगरानी रखने के लिए एक मॉनिटरिंग सेल भी बनाया गया है।

कभी भी किसी का मौका आ सकता है: विज

भाजपा द्वारा मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ में नए चेहरों को मुख्यमंत्री बनाए जाने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में विज ने कहा कि यह बहुत ही अच्छी बात है और कभी भी किसी का मौका आ सकता है। उन्होंने कहा कि हम हाई कमान का सम्मान करते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed