सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   SC commission seeks reply from DGP Haryana in singhu border murder case

कुंडली बॉर्डर हत्याकांड: राष्ट्रीय एससी आयोग ने हरियाणा के डीजीपी से मांगा जवाब, कहा- हाथ-पैर काटकर कत्ल तालिबानी बर्बरता जैसा

अमर उजाला ब्यूरो, चंडीगढ़ Published by: भूपेंद्र सिंह Updated Sat, 16 Oct 2021 01:26 AM IST
सार

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन विजय सांपला ने कुंडली बॉर्डर पर हुई हत्या को तालिबानी बर्बरता जैसा बताया है। उन्होंने किसान आंदोलन के नेताओं पर भी सवाल उठाए हैं, साथ ही एससी युवक की हत्या पर डीजीपी हरियाणा से जवाब मांगा है।

विज्ञापन
SC commission seeks reply from DGP Haryana in singhu border murder case
कुंडली बॉर्डर। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जिस बेरहमी से कुंडली बॉर्डर पर एक एससी युवक के हाथ-पैर काटकर कत्ल किया गया, यह तालिबानी बर्बरता जैसा है। यह बात शुक्रवार को राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन विजय सांपला ने कही। आयोग ने घटना पर स्वतः संज्ञान लेते हुए हरियाणा के डीजीपी से जवाब तलब किया है। इसके साथ ही उन्होंने डीजीपी से दोषियों को तुरंत गिरफ्तार करने को भी कहा।
Trending Videos



एक बयान में सांपला ने कहा कि कुंडली बॉर्डर पर लखबीर सिंह की हत्या के वायरल वीडियो देखने के बाद लगता है कि कुंडली बॉर्डर पर बैठे आंदोलनकारियों-किसान संगठनों के कार्यकर्ताओं को कानून का कोई डर नहीं है। गलती कितनी भी बड़ी हो, पर किसी आरोपी को जान से मारने का हक नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन



यह भी पढ़ें: कुंडली बॉर्डर हत्याकांड: कुंडली की घटना पर सरकार सतर्क, सोनीपत में फोर्स बढ़ाई, मुख्यमंत्री और गृह मंत्री ने अधिकारियों के साथ की बैठक


उन्होंने कहा कि वीडियो में साफ है कि कुंडली बॉर्डर के मंच के पास इस पंजाबी एससी युवक को मारने के बाद लटकाया हुआ है। यह कोई साधारण मंच नहीं, बल्कि आंदोलन का मुख्य मंच है, जहां 24 घंटे किसान संगठनों के प्रमुख नेता-कार्यकर्ता सुरक्षा के लिए तैनात रहते हैं। सांपला ने कहा कि हैरानी की बात है कि उसी मंच के पास उसे मारा गया, मारकर लाया गया और फिर रस्सी से बांधकर उलटा लटकाया गया, लेकिन किसान संगठनों के कार्यकर्ताओं को इसका पता नहीं चला।


सांपला ने आगे कहा कि छोटी-छोटी बातों पर तुरंत प्रेस बयान जारी करने वाले संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं को इस हत्या पर टिप्पणी करने के लिए कई घंटों बाद दोपहर तीन बजे पत्रकारवार्ता करने का समय मिला।उन्होंने कहा कि प्रेस कान्फ्रेंस में किसान नेताओं ने माना कि तरनतारन का रहने वाला लखवीर उनके साथ रहता था। अगर इतनी जानकारी है तो उसकी बेरहमी से मारे जाने की घटना की बाकी जानकारी क्यों नहीं है। उन्होंने कहा कि शायद तरनतारन का रहने वाला मृतक लखवीर एससी से संबंधित था, इस कारण संयुक्त किसान मोर्चा में शामिल बाकी संगठनों का इसका दर्द नहीं है। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed