सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   SC organizations demand action against the culprits in Kundli border murder case

कुंडली बॉर्डर हत्याकांड: देशभर के एससी संगठन लामबंद, राष्ट्रीय एससी आयोग से किसान मोर्चा के नेताओं पर कार्रवाई की मांग

अमर उजाला ब्यूरो, चंडीगढ़ Published by: भूपेंद्र सिंह Updated Sun, 17 Oct 2021 12:18 AM IST
सार

कुंडली बाॅर्डर धरनास्थल पर पंजाब के युवक लखबीर सिंह की हत्या के मामले में देशभर के सैकड़ों अनुसूचित जाति संगठनों ने कड़ी कार्रवाई की मांग की। दलित संगठनों ने इस कत्ल के लिए संयुक्त किसान मोर्चा के कुंडली बाॅर्डर पर बैठे किसान नेता व कार्यकर्ताओं को दोषी ठहराया।

विज्ञापन
SC organizations demand action against the culprits in Kundli border murder case
विजय सांपला (फाइल फोटो) - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

संयुक्त किसान मोर्चा के कुंडली बाॅर्डर धरनास्थल पर पंजाब के एक एससी युवक लखबीर सिंह की बेरहमी से हुई हत्या के खिलाफ देशभर से सैकड़ों अनुसूचित जाति संगठनों ने शनिवार को राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन विजय सांपला को शिकायत भेजकर कड़ी कार्रवाई की मांग की।
Trending Videos


सभी संगठनों ने विजय सांपला से मामले में दोषियों के विरुद्ध अनुसूचित जाति अधिनियम के प्रावधान के अनुसार सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। दलित संगठनों ने सांपला को स्पष्ट कहा कि इस कत्ल के लिए संयुक्त किसान मोर्चा के कुंडली बाॅर्डर पर बैठे किसान नेता व कार्यकर्ता दोषी हैं, क्योंकि वायरल वीडियो स्पष्ट करते हैं कि लखबीर सिंह का कत्ल धरनास्थल पर हुआ और बाद में उसकी लाश किसान संगठनों की मुख्य स्टेज के पास रस्सी से लटका दी गई। उनपर भी कार्रवाई होनी चाहिए। इस मौके पर विजय सांपला ने सभी संगठनों को विश्वास दिलाया कि वह स्वयं इस मामले पर पूरी नजर बनाए हुए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें: कुंडली बॉर्डर हत्याकांड: हरियाणा पुलिस ने दो और निहंगों को किया गिरफ्तार, अब तक चार आरोपी हो चुके अरेस्ट
 

करीब 25 एससी संगठनों ने आयोग के दिल्ली स्थित मुख्यालय में पहुंचकर व्यक्तिगत तौर पर विजय सांपला को शिकायत सौंपी। इनमें नेशनल शेडयूल कास्ट एलायंस, भारतीय बौद्ध संघ, राष्ट्रीय भांतू सांसी समाज विकास संघ दिल्ली प्रदेश, श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ दिल्ली प्रांत, जय बाबा रामा पीर जन्मोत्सव कमेटी नायक समाज दिल्ली प्रदेश, दिल्ली प्रांतीय रैगर पंचायत, वाल्मीकि महापंचायत, श्री संत कबीर जन्मोत्सव कमेटी, अखिल भारतीय बैरवा विकास संघ दिल्ली प्रदेश, अखिल भारतीय अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति-पिछड़ा वर्ग ऐवं अल्पसंख्यक कर्मचारी कल्याण एसोसिएशन महासंघ, जंगपुरा भोगाल एससीध्एसटी रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशनए अखिल भारतीय खटीक समाज व डाॅ, आंबेडकर समिति शकूरपुर दिल्ली आदि संस्थाएं प्रमुख हैं।

सांपला ने फोन पर की डीजीपी सहोता से बात
मृतक लखबीर सिंह के दाह-संस्कार का विरोध किए जाने की खबरें सामने आने के बाद राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन विजय सांपला ने शनिवार को पंजाब के डीजीपी इकबाल सिंह सहोता और तरनतारन के एसएसपी हरविंदर सिंह विर्क से फोन पर बात करके मृतक का दाह-संस्कार पूरे रीति-रिवाजों के साथ कराने को कहा है।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed