{"_id":"5bb88fc6867a55686a0cd06b","slug":"sikh-sangat-counter-attack-on-harsimrat-kaur-badal-on-discourtesy-of-holy-books","type":"story","status":"publish","title_hn":"हरसिमरत कौर बादल को सिख संगतों ने घेरा, बोले- एसजीपीसी और सरकार आपकी, फिर भी गुरु की बेअदबी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हरसिमरत कौर बादल को सिख संगतों ने घेरा, बोले- एसजीपीसी और सरकार आपकी, फिर भी गुरु की बेअदबी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बठिंडा(पंजाब)
Updated Sat, 06 Oct 2018 04:05 PM IST
विज्ञापन
केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल का वीडियो
- फोटो : File Photo
विज्ञापन
पिछले दिनों हजूर साहिब गई केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल को बेअदबी मामले में सिख संगतों के रोष का सामना करना पड़ा। इसका एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें सिख संगतें हरसिमरत कौर बादल से सवाल करते दिख रही हैं कि पंजाब में एसजीपीसी और आपकी सरकार होने के बावजूद आप गुरु साहिब की बेअदबी नहीं रोक पाए।
संगतों ने जैसे ही केंद्रीय मंत्री को कहा कि एसजीपीसी और अकाली दल बरगाड़ी मोर्चे में बैठे सिखों को सपोर्ट क्यों नहीं कर रहा तो हरसिमरत ने कहा कि वह विदेशी ताकतों के जरिए बरगाड़ी में बैठे हैं और माहौल खराब करना चाहते हैं। इसी दौरान एक व्यक्ति ने हरसिमरत से कहा कि अगर अकाली सरकार और एसजीपीसी समय रहते गुरु की बेअदबी करने वालों को सजा दे देता तो आज सिखों को बरगाड़ी में मोर्चा लगाने की जरूरत ही नहीं पड़ती।
वहीं इस सवाल का जवाब देने के बजाय केंद्रीय मंत्री बातचीत बीच में छोड़कर चली गई। जब केंद्रीय मंत्री बादल अकाली नेताओं के साथ तख्त हजूर साहिब में माथा टेकने पहुंची तो वहां पर किसी ने भी उन्हें सिरोपा नहीं दिया और न ही किसी ने केंद्रीय मंत्री की आवभगत की। यह पहली बार हुआ है कि किसी तख्त साहिब पर माथा टेकने पहुंचे बादल परिवार के सदस्य को सिरोपा नहीं दिया गया।
तख्त हजूर साहिब के समीप रहते हरजिंदर सिंह ने आरोप लगाया कि पंथक सरकार ने ही पंथ को धोखा दिया है। उन्होंने कहा कि अगर पूर्व मुख्य मंत्री प्रकाश सिंह बादल सच्चे थे तो उन्होंने अपनी सरकार की ओर से बनाए गए जोरा सिंह कमीशन की जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक क्यों नहीं किया। उन्होंने कहा कि वह खुद सात अक्तूबर को अन्य सिख संगतों के साथ बरगाड़ी मोर्चे में शामिल होकर इंसाफ की मांग करने जा रहे हैं।
Trending Videos
संगतों ने जैसे ही केंद्रीय मंत्री को कहा कि एसजीपीसी और अकाली दल बरगाड़ी मोर्चे में बैठे सिखों को सपोर्ट क्यों नहीं कर रहा तो हरसिमरत ने कहा कि वह विदेशी ताकतों के जरिए बरगाड़ी में बैठे हैं और माहौल खराब करना चाहते हैं। इसी दौरान एक व्यक्ति ने हरसिमरत से कहा कि अगर अकाली सरकार और एसजीपीसी समय रहते गुरु की बेअदबी करने वालों को सजा दे देता तो आज सिखों को बरगाड़ी में मोर्चा लगाने की जरूरत ही नहीं पड़ती।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं इस सवाल का जवाब देने के बजाय केंद्रीय मंत्री बातचीत बीच में छोड़कर चली गई। जब केंद्रीय मंत्री बादल अकाली नेताओं के साथ तख्त हजूर साहिब में माथा टेकने पहुंची तो वहां पर किसी ने भी उन्हें सिरोपा नहीं दिया और न ही किसी ने केंद्रीय मंत्री की आवभगत की। यह पहली बार हुआ है कि किसी तख्त साहिब पर माथा टेकने पहुंचे बादल परिवार के सदस्य को सिरोपा नहीं दिया गया।
तख्त हजूर साहिब के समीप रहते हरजिंदर सिंह ने आरोप लगाया कि पंथक सरकार ने ही पंथ को धोखा दिया है। उन्होंने कहा कि अगर पूर्व मुख्य मंत्री प्रकाश सिंह बादल सच्चे थे तो उन्होंने अपनी सरकार की ओर से बनाए गए जोरा सिंह कमीशन की जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक क्यों नहीं किया। उन्होंने कहा कि वह खुद सात अक्तूबर को अन्य सिख संगतों के साथ बरगाड़ी मोर्चे में शामिल होकर इंसाफ की मांग करने जा रहे हैं।