{"_id":"6658352ae97c1864950b0db4","slug":"six-suspended-including-bdpo-of-fatehgarh-chudiyan-for-not-doing-election-duty-in-punjab-2024-05-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Punjab: चुनाव ड्यूटी में कोताही बरतने वाले फतेहगढ़ चूड़ियां के बीडीपीओ सहित छह निलंबित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Punjab: चुनाव ड्यूटी में कोताही बरतने वाले फतेहगढ़ चूड़ियां के बीडीपीओ सहित छह निलंबित
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Thu, 30 May 2024 01:45 PM IST
सार
फतेहगढ़ चूड़ियां के विधायक की शिकायत मिली थी कि एक सरकारी पार्क में इंटरलाकिंग टाइलें लगवाईं जा रही हैं जो चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है। इस मामले की पड़ताल के बाद यह शिकायत सही पाई गई और इस सम्बन्धी आम आदमी पार्टी गुरदासपुर के जिला प्रधान ग्रामीण को नोटिस जारी किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
विस्तार
गुरदासपुर लोक सभा सीट के अधीन आते फतेहगढ़ चूड़ियां में आदर्श चुनाव आचार संहिता को सही ढंग से लागू न कराने वाले बीडीपीओ (ब्लॉक विकास एवं पंचायत अधिकारी) सहित 6 कर्मचारियों को जिला निर्वाचन अधिकारी ने निलंबित कर दिया है।
Trending Videos
चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतें मिलने के बाद गुरदासपुर के रिटर्निंग अफसर-कम-जिला निर्वाचन अधिकारी ने परगट सिंह बीडीपीओ, कुलजिन्दर सिंह ग्राम विकास अधिकारी, मेजर सिंह पंचायत सचिव, विलियम मसीह, सुखजीत सिंह और शमशेर सिंह सभी ग्राम रोजगार सेवकों को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
फतेहगढ़ चूड़ियां के विधायक की शिकायत मिली थी कि एक सरकारी पार्क में इंटरलाकिंग टाइलें लगवाईं जा रही हैं जो चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है। इस मामले की पड़ताल के बाद यह शिकायत सही पाई गई और इस सम्बन्धी आम आदमी पार्टी गुरदासपुर के जिला प्रधान ग्रामीण को नोटिस जारी किया गया। यह टाईलें पार्क में रखने वाले प्रतिनिधियों के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए एसएसपी को लिखा गया और ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग के डायरेक्टर को ओम प्रकाश (प्रबंधक-कम-बीडीओ) और कुलदीप सिंह (पंचायत सचिव) के खिलाफ चुनाव आचार संहिता को लागू न करवा सकने के लिए निलंबित करके अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के लिए कहा गया है।
फतेहगढ़ चूड़ियां के गांव बद्दोवाल कलां में सीमेंट के बैंच बांटने की शिकायत पर कार्यवाही करते हुये गांव के ही दिलबाग सिंह और सुखविन्दर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने सभी राजनीतिक पार्टियों और उनके प्रतिनिधियों को चुनाव आचार संहिता का पालन यकीनी बनाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि चुनाव आचार संहिता लागू होने के पहले दिन से ही सारा प्रशासकीय अमला और पुलिस विभाग इस बात पर जोर दे रहा है कि चुनाव प्रचार के दौरान किसी प्रकार से आचार संहिता का उल्लंघन न किया जाए और काफी हद तक इस मकसद में पंजाब कामयाब भी रहा है।