{"_id":"6963a44029193964c80ecc1a","slug":"the-government-is-selling-off-punjabs-assets-harsimrat-chandigarh-news-c-82-1-spkl1051-100741-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"पंजाब की संपत्तियों को बेच रही सरकार: हरसिमरत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पंजाब की संपत्तियों को बेच रही सरकार: हरसिमरत
विज्ञापन
विज्ञापन
मानसा। पूर्व केंद्रीय मंत्री और बठिंडा से सांसद हरसिमरत कौर बादल ने मौजूदा पंजाब सरकार पर तीखे आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य को दिल्ली के ठगों के हवाले कर दिया गया है। उनका दावा है कि सरकार पंजाब की संपत्तियों को लूटकर बेच रही है और मुख्यमंत्री केवल अपनी कुर्सी बचाने में लगे हुए हैं।
हरसिमरत कौर आज मानसा हलके के विभिन्न गांवों का दौरा कर पीड़ित परिवारों से मिलीं और हाल ही में हुई असमय मौतों पर शोक व्यक्त किया। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि पंजाब में गैंगस्टर बेखौफ होकर धमकियां दे रहे हैं और खुलेआम फिरौती वसूल रहे हैं, जबकि सरकारी जमीनों की बिक्री और राज्य पर बढ़ता 5 लाख करोड़ रुपये का कर्ज आम जनता के लिए चिंता का विषय बन गया है।
बीबा बादल ने आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार सिर्फ अकाली दल और धार्मिक मामलों में दखल दे रही है। किसी की आलोचना करने पर झूठे मामले दर्ज कर दिए जाते हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब की जनता अब 2027 के विधानसभा चुनावों में शिरोमणि अकाली दल को सत्ता सौंपने का मन बना चुकी है। इस अवसर पर हरसिमरत कौर बादल के साथ मानसा से शिअद के हलका इंचार्ज प्रेम कुमार अरोड़ा, जिला अध्यक्ष बलबीर सिंह बीरोके, शहरी अध्यक्ष गोल्डी गांधी, हरबंस पम्मी, आत्मजीत काला, रंगी खारा, गुरप्रीत सिंह चहल, आकाश मिडूखेड़ा सहित अन्य नेता मौजूद थे। संवाद
Trending Videos
हरसिमरत कौर आज मानसा हलके के विभिन्न गांवों का दौरा कर पीड़ित परिवारों से मिलीं और हाल ही में हुई असमय मौतों पर शोक व्यक्त किया। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि पंजाब में गैंगस्टर बेखौफ होकर धमकियां दे रहे हैं और खुलेआम फिरौती वसूल रहे हैं, जबकि सरकारी जमीनों की बिक्री और राज्य पर बढ़ता 5 लाख करोड़ रुपये का कर्ज आम जनता के लिए चिंता का विषय बन गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बीबा बादल ने आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार सिर्फ अकाली दल और धार्मिक मामलों में दखल दे रही है। किसी की आलोचना करने पर झूठे मामले दर्ज कर दिए जाते हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब की जनता अब 2027 के विधानसभा चुनावों में शिरोमणि अकाली दल को सत्ता सौंपने का मन बना चुकी है। इस अवसर पर हरसिमरत कौर बादल के साथ मानसा से शिअद के हलका इंचार्ज प्रेम कुमार अरोड़ा, जिला अध्यक्ष बलबीर सिंह बीरोके, शहरी अध्यक्ष गोल्डी गांधी, हरबंस पम्मी, आत्मजीत काला, रंगी खारा, गुरप्रीत सिंह चहल, आकाश मिडूखेड़ा सहित अन्य नेता मौजूद थे। संवाद