{"_id":"696ea611edffa477cb0d6a04","slug":"the-msme-sector-which-contributes-significantly-to-the-countrys-progress-is-being-neglected-mp-tiwari-chandigarh-news-c-16-pkl1079-928066-2026-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"देश की तरक्की में अहम योगदान देने वाला एमएसएमई सेक्टर उपेक्षा का शिकार : सांसद तिवारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
देश की तरक्की में अहम योगदान देने वाला एमएसएमई सेक्टर उपेक्षा का शिकार : सांसद तिवारी
विज्ञापन
विज्ञापन
चंडीगढ़। एमएसएमई (माइक्रो, स्माल एंड मीडिया इंटरप्राइजेज) भारत की अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाती है। देश की तरक्की में 50 फीसदी से ज्यादा का योगदान एमएसएमई का होता है। अब यह सेक्टर पूरी तरह से उपेक्षित हो गया है, न तो सरकार ध्यान दे रही है न ही प्रशासन। हालत यह हैं कि इंडस्ट्री पलायन कर रही है और उद्यमी कारोबार छोड़ रहे हैं। यह कहना है सांसद मनीष तिवारी का। वह सीआईआई में चैंबर ऑफ इंडियन इंडस्ट्रीज द्वारा इंडस्ट्री डिपार्टमेंट के सहयोग से आयोजित रैंप प्रोग्राम के दौैरान उद्यमियों से बात कर रहे थे।
तिवारी ने कहा कि चंडीगढ़ के उद्यमियों का पलायन अच्छा संकेत नहीं है। इस मौके पर कई उद्यमियों ने एफएआर, पेनल्टी के साथ कई मुद्दे उनके सामने रखे। जिस पर मनीष तिवारी ने कहा कि इन मुद्दों को लिखित रूप से दें तो ज्यादा बेहतर होगा। इससे ग्राउंड मिलेगा जिसके ऊपर चर्चा की जा सकेगी। इस मौके पर चैंबर ऑफ चंडीगढ़ इंडस्ट्री के अध्यक्ष सुरिंदर गुप्ता, वाइस प्रेसीडेंट नवीन मंगलानी, महासचिव अरुण गोयल के साथ लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष अवि भसीन भी मौजूद रहे।
सरल बन गए हैं नए लेबर लॉ
चंडीगढ़ के असिस्टेंट लेबर कमिश्नर आकाश मित्तल ने कहा कि अब लेबर लॉ के चार कोड हैं, जो एकदम आसान बना दिए गए हैं। इसमें उद्यमियों से लेकर लेबर तक का सोशल सिक्योरिटी को शामिल किया गया है। इन कोड के आधार पर जल्द ही चंडीगढ़ के लिए खाका तैयार कर लिया जाएगा जिससे लोगों को काफी ज्यादा लाभ होगा। उन्होंने मौजूद उद्यमियों को बताया कि नए कोड किस तरह से पुराने कोड से एकदम अलग हैं।
Trending Videos
तिवारी ने कहा कि चंडीगढ़ के उद्यमियों का पलायन अच्छा संकेत नहीं है। इस मौके पर कई उद्यमियों ने एफएआर, पेनल्टी के साथ कई मुद्दे उनके सामने रखे। जिस पर मनीष तिवारी ने कहा कि इन मुद्दों को लिखित रूप से दें तो ज्यादा बेहतर होगा। इससे ग्राउंड मिलेगा जिसके ऊपर चर्चा की जा सकेगी। इस मौके पर चैंबर ऑफ चंडीगढ़ इंडस्ट्री के अध्यक्ष सुरिंदर गुप्ता, वाइस प्रेसीडेंट नवीन मंगलानी, महासचिव अरुण गोयल के साथ लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष अवि भसीन भी मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
सरल बन गए हैं नए लेबर लॉ
चंडीगढ़ के असिस्टेंट लेबर कमिश्नर आकाश मित्तल ने कहा कि अब लेबर लॉ के चार कोड हैं, जो एकदम आसान बना दिए गए हैं। इसमें उद्यमियों से लेकर लेबर तक का सोशल सिक्योरिटी को शामिल किया गया है। इन कोड के आधार पर जल्द ही चंडीगढ़ के लिए खाका तैयार कर लिया जाएगा जिससे लोगों को काफी ज्यादा लाभ होगा। उन्होंने मौजूद उद्यमियों को बताया कि नए कोड किस तरह से पुराने कोड से एकदम अलग हैं।