सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Travel Agent Fraud Case Inquiry in Haryana by SIT under IPS Bharti Arora

डॉलर की चाहः अमेरिकी जेलों में दम तोड़तीं रहीं ख्वाहिशें, करनाल में सबसे ज्यादा 'कबूतरबाजी'

प्रवीण पाण्डेय, चंडीगढ़ Published by: खुशबू गोयल Updated Fri, 05 Jun 2020 01:13 PM IST
विज्ञापन
Travel Agent Fraud Case Inquiry in Haryana by SIT under IPS Bharti Arora
सांकेतिक तस्वीर
विज्ञापन
डॉलर कमाने की चाह में अमेरिका गए हरियाणा के 75 और लोग डिपोर्ट कर वापस भेजे गए हैं। एसआईटी ने वीरवार को 75 लोगों के बयान लेने के बाद 75 एफआईआर और दर्ज करने के आदेश दिए हैं। जबकि 76 लोग जो पहले लौटे थे, उस मामले में भी एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं। इनका रिकार्ड क्राइम ब्रांच से एसआईटी के पास पहुंच गया है।
loader
Trending Videos


एसआईटी ने जब सभी 75 लोगों के बयान लिए तो उन्होंने बताया कि पिछले डेढ़ साल से वे अमेरिका की जेलों में यातना झेल रहे थे। कबूतरबाजों के चंगुल में फंस कर उन्होंने रकम भी गंवाई और इज्जत भी। कबूतरबाजों ने उन्हें अवैध ढंग से बार्डर पार करवाया। जिसके चलते वहां की पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। अब जब वे लोग यहां पर आए हैं तो उनके आर्थिक हालात ऐसे नहीं हैं कि वे दोबारा से जीवन के लिए संघर्ष करें।
विज्ञापन
विज्ञापन


सभी पीड़ितों ने एसआईटी के सामने उनकी डूबी हुई रकम वापस दिलवाने की मांग की है। सभी के बयान होने के बाद एसआईटी प्रमुख करनाल रेंज की आईजी भारती अरोड़ा ने अपनी टीम के साथ बैठक कर उन्हें दिशा निर्देश दिए हैं। जिन छह जिलों के पुलिस अधीक्षकों को एसआईटी में शामिल किया गया है। उनके काम का वितरण भी कर दिया गया है। यही नहीं पुलिस ने करनाल से ही एक कबूतरबाज को उठाया भी है। जिससे पूछताछ चल रही है।

मालूम हो कि इससे पूर्व 76 लोग और डिपोर्ट किए जा चुके हैं। जिनके बयान पहले हो चुके हैं। आज जिन 75 लोगों के बयान हुए हैं वे बाद में आए हैं। जिनके बयान आज एसआईटी ने लिए हैं।

सबसे ज्यादा मामले करनाल के निकले
एसआईटी की पूछताछ में सबसे ज्यादा मामले करनाल के निकले हैं। करनाल के पीड़ित 23 लोगों ने एसआईटी के सामने अपना दर्द बयां किया है। इसके अलावा कुरुक्षेत्र, कैथल, सिरसा और यमुनानगर के भी कई मामले हैं। जीटी रोड बेल्ट का यह हिस्सा वह हिस्सा है। जहां पर धान की खेती अधिक होती है। यही कारण है कि यहां के लोग विदेश जाने के अधिक इच्छुक रहते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed