{"_id":"65f34806893a4933ae04c3e3","slug":"two-coach-metro-will-run-in-chandigarh-2024-03-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandigarh: मेट्रोलाइट का प्रस्ताव खारिज; ट्राइसिटी में दौड़ेगी टू कोच मेट्रो, 70KM ट्रैक पर होंगे 66 स्टेशन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandigarh: मेट्रोलाइट का प्रस्ताव खारिज; ट्राइसिटी में दौड़ेगी टू कोच मेट्रो, 70KM ट्रैक पर होंगे 66 स्टेशन
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: ajay kumar
Updated Fri, 15 Mar 2024 12:32 AM IST
विज्ञापन
सार
परियोजना के पहले चरण में कुल 70.4 किमी ट्रैक पर तीन रूट होंगे। वहीं 66 स्टेशन का निर्माण होगा। यह प्रोजेक्ट लगभग 19 हजार करोड़ रुपये का प्रस्तावित है।

प्रतीकात्मक तस्वीर।
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
ट्राइसिटी (पंचकूला-मोहाली और चंडीगढ़) में अब टू कोच मेट्रो ही दौड़ेगी। केंद्र ने चंडीगढ़ प्रशासन और यूएमटीए द्वारा एमआरटीएस (मास रैपिड ट्रांजिट सीस्टम) में भेजे गए मेट्रोलाइट के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। रेल इंडिया तकनीकी और आर्थिक सेवा (राइट्स) ने हाल ही में प्रस्तावित मेट्रो रूट की अलाइनमेंट में कुछ संशोधन किया है, जिसे सभी हितधारकों ने मंजूरी दे दी है।
विज्ञापन
Trending Videos
यह प्रस्ताव अब अंतिम मंजूरी के लिए संबंधित मंत्रालय को भेजा जाना है। बता दें कि केंद्र ने ट्राइसिटी मेट्रो के कार्यान्वयन के लिए गठित यूएमटीए से मेट्रो के अलावा शहर में अन्य विकल्पों पर प्रस्ताव मांगे थे, जिसमें मेट्रोलाइट का भी प्रस्ताव भेजा गया था। इसके तहत विशेष प्रकार की बसें मौजूदा सड़क संरचना पर चलाई जानी थीं लेकिन शहर पर बढ़ते यातायात के दबाव को देखते हुए केंद्र ने इस प्रस्ताव को खारिज किया है। अब ट्राइसिटी में मेट्रो कोच सिस्टम होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
परियोजना के पहले चरण में कुल 70.04 किलोमीटर ट्रैक पर तीन रूट प्रस्तावित किए गए हैं, जिसमें 66 स्टेशन शामिल रहेंगे। इनका निर्माण 2034 तक पूरा होगा। लगभग 19 हजार करोड़ के प्रस्तावित इस प्रोजेक्ट के अंडरग्राउंड नेटवर्क को लेकर राइटस और यूटी के अधिकारी डीपीआर पर काम कर रहे हैं, जिसे मंत्रालय को सौंपा जाएगा।
पहले चरण का रूट प्लान
- परौल न्यू चंडीगढ़ से सेक्टर-28 पंचकूला तक 32.2 किमी का ट्रैक होगा जिस पर 26 स्टेशन होंगे
- सुखना लेक से जीरकपुर आईएसबीटी तक (वाया मोहाली आईएसबीअी और चंडीगढ़ एयरपोर्ट) 36.4 किमी ट्रैक होगा जिस पर 29 स्टेशन होंगे
- ग्रेन मार्केट चौक सेक्टर-39 से ट्रांसपोर्ट चौक सेक्टर-26 तक 13.80 किमी के रूट पर 11 स्टेशन (डिपो के प्रवेश से 2.5 किमी पीछे) होंगे
पहले चरण में यह होगा खास
- एलिवेटिड और अंडग्राउंड ट्रैक बनाए जाएंगे
- मध्य मार्ग कॉरिडोर पूरी तरह से ऐलिवेटिड होगा
- मोहाली और पंचकूला में दूसरे चरण में 25 किमी के दायरे में एलिवेटिड ट्रैक का निर्माण होगा