Raipur News: नाचने के विवाद से बढ़ी हिंसक झड़प ने ली युवक की जान, तीन नाबालिग समेत छह आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों और विधि के साथ संघर्षरत तीन नाबालिगों सहित कुल छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारियां एण्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट और पंडरी थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में हुईं।
विस्तार
रायपुर के पंडरी थाना क्षेत्र में गुरू घासीदास जयंती के अवसर पर निकली शोभायात्रा के दौरान एक मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जिसमें 18 वर्षीय दिनेश निषाद की मौत हो गई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों और विधि के साथ संघर्षरत तीन नाबालिगों सहित कुल छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारियां एण्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट और पंडरी थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में हुईं।
घटना 18 दिसंबर की रात करीब 9:45 बजे मोवा स्थित बेस्ट च्वाइस के सामने हुई। शोभायात्रा में अपने दोस्तों के साथ नाच रहे दिनेश की कुछ युवकों से धक्का लगने की बात पर कहासुनी हो गई। तभी गगन टोडर, तोरण मारकण्डे, राहुल भारती और अन्य साथियों ने स्टील पाइप, कड़ा और मुक्कों से हमला कर दिया। इस दौरान धारदार हथियार से दिनेश के सीने और पीठ पर वार किया गया। गंभीर रूप से घायल दिनेश को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 19 दिसंबर की सुबह उसकी मौत हो गई। मामले में पंडरी थाने में अपराध दर्ज किया गया।
हत्या की घटना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों ने तत्काल आरोपियों की तलाश के निर्देश दिए। इसके बाद पुलिस टीम ने घटनास्थल पर जांच के साथ गवाहों से पूछताछ कर आरोपियों के ठिकानों पर दबिश दी और छह आरोपियों को पकड़ लिया। उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार, तीन स्टील पाइप और एक कड़ा भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में राहुल भारती, गगन टोडर, तोरण कुमार मारकण्डे के साथ तीन नाबालिग शामिल हैं।