{"_id":"69481b68aec29dd434084ba7","slug":"polio-drops-were-administered-to-more-than-one-lakh-children-on-first-day-in-dhamtari-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dhamtari News: प्रथम दिवस पर एक लाख से ज्यादा बच्चों को पिलाया गया पोलियो ड्रॉप, स्वास्थ्यकर्मी रहे सक्रिय","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dhamtari News: प्रथम दिवस पर एक लाख से ज्यादा बच्चों को पिलाया गया पोलियो ड्रॉप, स्वास्थ्यकर्मी रहे सक्रिय
अमर उजाला नेटवर्क, धमतरी
Published by: राहुल तिवारी
Updated Sun, 21 Dec 2025 09:38 PM IST
सार
धमतरी में राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ जिला चिकित्सालय से हुआ। प्रथम दिवस में 103112 बच्चों को पोलियो ड्रॉप दी गई। स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और पंचायत सदस्यों ने सक्रिय भूमिका निभाई।
विज्ञापन
बच्चों को पिलाया गया पोलियो ड्रॉप
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
धमतरी में राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान का शुभारंभ जिला चिकित्सालय से किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. यू. एल. कौशिक और सिविल सर्जन डॉ. ए.के. टोण्डर ने बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाकर अभियान की शुरुआत की। प्रथम दिवस जिले में सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक टीकाकरण किया गया।
Trending Videos
बच्चों को पोलियो ड्रॉप आंगनबाड़ी केंद्रों, पंचायत भवनों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और स्कूलों में दिया गया। ट्रांजिट दलों ने चौक-चौराहों पर भी बच्चों को टीका पिलाया। अभियान में कुल 103112 बच्चों को पोलियो ड्रॉप दी गई, जो लक्ष्य का लगभग 93 प्रतिशत है। गुजरा में 23,817, नगरी में 22,704, कुरूद में 27,908, मगरलोड में 15,540 और धमतरी शहरी क्षेत्र में 13,143 बच्चों को टीका दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, मितानिनों और पंचायत सदस्यों ने सक्रिय भूमिका निभाई। बच्चों की बाएं हाथ की छोटी उंगली पर पोलियो इंडेलिबल मार्कर से चिन्ह लगाया गया। शुभारंभ अवसर पर जिला अधिकारी और विभागीय स्टाफ भी मौजूद रहे।