{"_id":"690c8564df50684ddd07aec0","slug":"accident-at-nr-ispat-in-raigarh-supervisor-dies-after-being-hit-by-a-loader-while-loading-coal-2025-11-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"रायगढ़ के एनआर इस्पात में हादसा: कोयला लोडिंग के दौरान लोडर की चपेट में आने से सुपरवाइजर की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रायगढ़ के एनआर इस्पात में हादसा: कोयला लोडिंग के दौरान लोडर की चपेट में आने से सुपरवाइजर की मौत
अमर उजाला नेटवर्क, रायगढ़
Published by: अमन कोशले
Updated Thu, 06 Nov 2025 04:54 PM IST
सार
पूंजीपथरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम देलारी स्थित एनआर इस्पात कंपनी में गुरुवार की दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया। कोयला लोडिंग के दौरान लोडर की चपेट में आने से सुपरवाइजर जयप्रकाश भगत (50 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई।
विज्ञापन
रायगढ़ के एनआर इस्पात में हादसा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
रायगढ़ जिले के पूंजीपथरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम देलारी स्थित एनआर इस्पात कंपनी में गुरुवार की दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया। कोयला लोडिंग के दौरान लोडर की चपेट में आने से सुपरवाइजर जयप्रकाश भगत (50 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब लोडर चालक द्वारा लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाया जा रहा था। अचानक वाहन जयप्रकाश भगत के ऊपर चढ़ गया, जिससे उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद संयंत्र परिसर में अफरा-तफरी मच गई। कंपनी प्रबंधन ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी।
बताया गया कि मृतक जयप्रकाश भगत झारखंड निवासी थे और पिछले एक वर्ष से अधिक समय से एनआर इस्पात में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत थे। हादसे की खबर मिलते ही परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही पूंजीपथरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ कर दी है।
Trending Videos
मिली जानकारी के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब लोडर चालक द्वारा लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाया जा रहा था। अचानक वाहन जयप्रकाश भगत के ऊपर चढ़ गया, जिससे उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद संयंत्र परिसर में अफरा-तफरी मच गई। कंपनी प्रबंधन ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
बताया गया कि मृतक जयप्रकाश भगत झारखंड निवासी थे और पिछले एक वर्ष से अधिक समय से एनआर इस्पात में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत थे। हादसे की खबर मिलते ही परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही पूंजीपथरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ कर दी है।